
टीवी के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कई समय से कहा जा रहा था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। हालांकि कपल ने न तो इन खबरों की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए अर्जी दे दी है।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'नील और ऐश्वर्या लंबे समय से अलग रह रहे हैं। उन्होंने अब आधिकारिक तौर पर तलाक के लिए अर्जी दे दी है और जल्द ही इसका प्रोसेस हो जाएगा। हमें नहीं पता कि दोनों के बीच समस्या कैसे शुरू हुई, लेकिन इस बात का खुलासा हो गया है कि अब वो अलग हो रहे हैं।' हालांकि, इस बारे में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने चुप्पी नहीं तोड़ी।
ये भी पढ़ें..
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda इस दिन और इस जगह करेंगे शादी, पढ़ें डिटेल
Jatadhara Early Review: रहस्य और डर का परफेक्ट पैकेज है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली मुलाकात टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के समय दोनों दोस्त बने और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद उन्होंने साल 2021 में शादी कर ली और फिर 'स्मार्ट जोड़ी' और 'बिग बॉस 17' जैसे शोज में साथ काम किया। इसके बाद दोनों कहीं भी साथ नजर नहीं आए। वहीं साल 2025 की होली के बाद से उन्होंने एक साथ तस्वीरें भी शेयर नहीं की हैं। ऐसे में फैंस कई समय से उनके अलग होने का कयास लगा रहे थे।
आपको बता दें कि हाल ही में नील को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था। उन्हें किसी और के साथ देखकर लोगों ने उन पर धोखा देने के आरोप लगाने शुरू कर दिए। बाद में पता चला कि वो लड़की एक्ट्रेस किंजल धमेचा हैं, जो टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। किंजल अपने शो 'बावरा दिल' में निभाए गए 'सिद्धि गोकर्ण' के किरदार के लिए जानी जाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।