Rana Naidu Season 2: जानिए कब रिलीज होगी राणा दग्गुबती की वेब सीरीज, प्रोमो भी देखें

Published : May 22, 2025, 10:12 AM IST
Rana Naidu Season 2 Release Date

सार

Rana Naidu Season 2 Streaming Date: राणा दग्गुबती और वेंकटेश की धमाकेदार वेब सीरीज 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस बार कहानी और भी खतरनाक मोड़ लेगी।

Netflix Upcoming Web Series: राणा दग्गुबती और वेंकटेश की धमाकेदार वेब सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई है। सीरीज के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं, सीरीज के फैन्स के लिए मेकर्स ने तोहफे के तौर पर इसका प्रोमो भी जारी किया है। बुधवार (21 मई) की रात मेकर्स ने सोशल मीडिया पर राणा 'नायडू सीजन 2' की स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान करते हुए लिखा है, “राणा नायडू सीजन 2 के साथ लौटी। बिगर...बोल्डर...बेटर।”

कब रिलीज होगा 'राणा नायुडू' का सीजन 2

मेकर्स ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि 'राणा नायडू सीजन 2' की स्ट्रीमिंग 13 जून से शुरू होगी। नेटफ्लिक्स पर दर्शक इस सीरीज का लुत्फ़ उठा सकेंगे। बात कहानी की करें तो इस सीरीज का टीजर इसी साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था। इसके मुताबिक़, राणा फिक्सिंग के धंधे से बाहर निकलने से पहले अपनी फैमिली का भविष्य सुरक्षित करना चाहता है। लेकिन जल्दी ही वह अपने लोगों के संघर्ष में उलझकर रह जाता है और उस पर अपने अतीत से एक अंडरवर्ल्ड के क्रूर आदमी के ख़तरा मंडराने लगता है।

 

 

अमेरिकी ड्रामा पर बेस्ड है वेब सीरीज 'राणा नायडू'

'राणा नायडू' का पहला सीजन 10 मार्च 2023 से स्ट्रीम किया गया था, जिसमें 10 एपिसोड स्ट्रीम किए गए थे। यह सीरीज 2013 में टेलीकास्ट हुई अमेरिकी क्राइम ड्रामा 'रे डोनोवन' का आधिकारिक इंडिया एडॉप्शन है। इस एक्शन क्राइम ड्रामा के क्रिएटर करण अंशुमान हैं। सीरीज के पहले सीजन में राणा दग्गुबती और वेंकटेश दग्गुबती के अलावा सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, सुचित्रा पिल्लई, राजेश जैस, प्रिया बनर्जी और सुरवीन चावला जैसे कलाकार नज़र आए थे। दूसरे सीजन में राणा दग्गुबती और वेंकटेश दग्गुबती के अलावा अर्जुन रामपाल, सुरवीन चावला और कृति खरबंदा की भी अहम् भूमिका होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?