Dipika Kakar ने सरेआम की मां-बाप की बुराई, यूजर्स ने लगाई जमकर फटकार

Published : Mar 10, 2025, 07:47 PM IST
Dipika Kakar

सार

दीपिका कक्कड़ ने शादी के समय अपने माता-पिता द्वारा तैयारी न करने की बात कही, जिससे वो ट्रोल हो गईं। लोगों ने उनकी आलोचना की और उन्हें माता-पिता का अनादर न करने की सलाह दी।

Dipika Kakar on her parents: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी की थी। वहीं साल 2024 में कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने थे। मां बनने के बाद दीपिका ने अपने करियर से ब्रेक लिया था। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने अपनी शादी के समय को याद किया। हालांकि, इस दौरान वो अपने एक कमेंट की वजह से ट्रोल होने लगीं।

दीपिका कक्कड़ इस वजह से हो रही हैं ट्रोल

दरअसल बातचीत के दौरान दीपिका कक्कड़ ने कहा, 'हमारी शादी मौदहा में हुई थी। मौदहा में शोएब के साइड के सारे लोग थे। हम लोग लड़कीवाले थे। वहां मेरे माता-पिता ने एक काम नहीं किया है। एक तैयारी नहीं की है शादी की। मैं कुछ और नहीं कहना चाहती हूं।' ऐसे में वो जमकर ट्रोल होने लगीं। लोग उनकी क्लिप पोस्ट करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। वहीं कुछ ने कहा कि जब मौदाहा में जब रस्में हो रही थीं, तो उनके पेरेंट्स वहां व्यवस्था कैसे कर सकते थे। कुछ ने तो यहां तक कहा कि दीपिका ने जो कहा वह अनुचित था क्योंकि उनकी मां ने उनके बच्चे को बड़ा करने में खूब मदद की है। कुछ ने उनसे हर इंटरव्यू में अपने माता-पिता का अनादर करना बंद करने को कहा।

कौन हैं दीपिका कक्कड़

दीपिका ने टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में दीपिका, शोएब से मिलीं, फिर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। ऐसे में अब शादी के 5 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है। आपको बता दें कि ये दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी रौनक गुप्ता से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका-शोएब की नजदीकियों के चलते उनकी पहली शादी टूट गई थी।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?