Adipurush : कृति सेनन- ओम राउत के तिरुपति में Kiss पर नया विवाद, दीपिका चिखलिया ने 'रामायण' के दिनों की बताई सच्चाई

 तिरूपति मंदिर परिसर में ओम राउत के कृति सेनन को किस करने  के विवाद पर दीपिका चिखलिया ( Dipika Chikhlia) ने   रिएक्ट किया है। उन्होंने  इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से नकार दिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : तिरुपति में आदिपुरुष प्री-लॉन्च इवेंट फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट जैसा था । यहां टाइटल ट्रेक जय श्री राम गाने पर ऑडियंस ने ज़बरदस्त एक्साइटमेंट दिखाया था । हालांकि फिल्म रिलीज होने के साथ ही एक बार फिर से विवादों में घिर गई है।

आदिपुरुष प्री-रिलीज़ इवेंट से पहले, कृति सेनन और ओम राउत ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर ( Lord Venkateswara temple in Tirupati ) का दौरा किया था। मंदिर परिसर के बाहर फिल्म प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस को गले लगाते हुए अलविदा किया था । इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है । सोशल मीडिया पर फैंस ने हग करने और ओम राउत द्वारा कृति सेनन को किस किए जाने पर जमकर ट्रोल किया है ।

Latest Videos

दीपिका चिखलिया ने ओम राउत- कृति सेनन के किस पर किया रिएक्ट

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दावे के बीच टेलीविजन पर सीता के किरदार को अमर करने वालीं दीपिका चिखलिया ( Dipika Chikhlia) ने इस पर रिएक्ट किया है। दीपिका ने मंदिर परिसर में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के इस तरह ओपन कल्चर को बढ़ावा देने पर क्रिटिसाइज किया है।   

दीपिका चिखालिया ने बताई आज की सच्चाई

दीपिका चिखलिया ने कहा, "'मेरा मानना ​​है कि आजकल एक्टर्स के साथ यह एक बड़ी दिक्कत है, वे न तो कैरेक्टर को जीते हैं, न ही उसके इमोशन को समझते हैं। उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। शायद वे इससे  spiritual level पर नहीं जुड़े हैं।”

हग करना, किस करना बन गया फैशन- दीपिका

मंदिर परिसर के अंदर हुई घटना के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने कहा, "कृति मौजूदा जनरेशन की एक्ट्रेस हैं । आज के दौर में किसी को किस करना या गले लगाना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। उसने कभी अपने को सीता जी नहीं समझा होगा। यह इमोशन का सब्जेक्ट बन जाता है। मैंने सीता के किरदार को जिया है जबकि आज की एक्ट्रेस उसे सिर्फ एक कैरेक्टर समझती हैं। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.'।

दर्शकों के लिए असल देवी देवता थे कैरेक्टर

दीपिका चिखलिया ने आज के माहौल की अपने समय से कम्पेयर करते हुए कहा, ''अब हम अपनी बात करते हैं। सेट पर किसी ने हमारा नाम लेने की हिम्मत नहीं की। जब हम अपने किरदारों में होते थे तो सेट पर ही कई लोग आकर हमारे पैर छूते थे। वह एक अलग ही दुनिया थी । उस समय, वे हमें एक्टर्स के रूप में नहीं देखते थे, वे हमें देवताओं के रूप में ही देखते थे । उस समय हम किसी को गले भी नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है।"

दर्शकों की हर इमोशन का ध्यान रखते थे कैरेक्टर

दीपिका ने आगे कहा, “रिलीज़ के बाद आदिपुरुष एक्टर्स भी अपने नेक्सट प्रोजेक्ट में लग जाएंगे, वे अपने निभाग गए कैरेक्टर को भूल जाएंगे । लेकिन हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, हमारे साथ दर्शक और फैंस इस तरह रिएक्ट करते थे, जैसे असल देवी देवता हों और इस दुनिया में रह रहे हों। इसलिए हमने कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों।' आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें- 

Sonnalli Seygall Wedding: सहेली की शादी में बनठर पहुंची सुमोना चक्रवर्ती, साउथ की इस हसीना ने बिखेरा जलवा, PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts