New On OTT : वो 7 इंडियन फ़िल्में-वेब सीरीज, जो इस हफ्ते ओटीटी पर होंगी रिलीज

Published : Nov 17, 2025, 04:10 PM IST

OTT पर यह हफ्ता धमाकेदार होने वाला है। 17 नवम्बर से 23 नवम्बर के बीच कई इंडियन फ़िल्में और वेब सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दस्तक देंगी। इनमें कोई क्राइम थ्रिलर होगी तो कोई एपिक ड्रामा। जानिए इस हफ्ते की OTT रिलीज के बारे में...

PREV
17
1.नाडू सेंटर (Nadu Center)

कब से देखें : 20 नवम्बर 2025

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

इस तमिल स्पोर्ट ड्रामा सीरीज में रेजिना कैसंड्रा, जीवा सुब्रमण्यन, सूर्या विजय सेतुपति और दिल्ली गणेश जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इसे तमिल के साथ तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी में भी देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : South Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये 6 अपकमिंग बिग बजट फिल्में, जानें कब होंगी रिलीज

27
2. बाइसन (Bison)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

यह तमिल भाषा की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मारी सेल्वाराज ने किया है। फिल्म में ध्रुव विक्रम, अनुपमा परमेश्वरम, राजिशा विजयन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

37
3.डाइनिंग विद द कपूर्स (Dining With the Kapoors)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

रणबीर कपूर की बुआ के बेटे अरमान जैन इस वेब सीरीज के क्रिएटर हैं। इस डॉक्युमेंट्री सीरीज में बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर खानदान की यात्रा दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की 'शोले' के 16 एक्टर्स की हो चुकी मौत, 8 को हार्ट अटैक आया, एक का निधन हाल ही में हुआ

47
4. होमबाउंड (Homebound)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

यह बॉलीवुड की ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नीरज घायवान ने किया है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जान्हवी कपूर, विजय विक्रम सिंह जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

57
5.द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : जी5

डायरेक्टर एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, अनुपम खेर और सिमरत कौर जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

67
6. द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man - Season 3)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो

राज एंड डीके इस स्पाई एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के क्रिएटर हैं। सीरीज में मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका है। उनके साथ प्रियामणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, सामंथा रुथ प्रभु और शरद केलकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 2019 में इस सीरीज का पहला पार्ट और दूसरा पार्ट 2021 में आया था।

77
7. जिद्दी इश्क (Ziddi Ishq)

कब से देखें : 21 नवम्बर 2025

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

यह बंगाली फिल्म 'परिणीता' की हिंदी रीमेक है। लेकिन मूवी नहीं, इसे वेब सीरीज के फॉर्मेट में बनाया गया है। सीरीज के क्रिएटर राज चक्रवर्ती है। रिया सेन, अदिति सुधीर पोहानकर, बरखा बिष्ट और परमब्रता चट्टोपाध्याय जैसे कलाकार इसमें नज़र आएंगे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories