कौन है यह एक्ट्रेस जो सेट पर अपने को-एक्टर को मारने के लिए रहती थी तैयार?

टीवी स्टार्स रवि दुबे और निया शर्मा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के पीछे छिपी है एक अनसुनी कहानी। कभी एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे, क्या वाकई दोनों के बीच थी गहरी दुश्मनी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी एक्टर रवि दुबे और निया शर्मा छोटे पर्दे के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी जोड़ी के लोग दीवाने हुआ करते थे। दोनों शो ‘जमाई राजा’ और ‘जमाई राजा 2.0’ में साथ नजर आए थे। हालांकि, एक समय ऐसा था कि शो में प्यारे दिखने वाले एक्टर एक दूसरे के दुश्मन हुआ करते थे। सेट पर निया और रवि एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे।

गुस्से में एक-दूसरे को मारने वाले थे रवि दुबे-निया शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग के दौरान निया और रवि एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। वो केवल शॉट देते और फिर अपनी-अपनी जगहों पर जाकर बैठ जाते थे। वहीं एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों एक दूसरे को मारना तक चाहते थे। ऐसे में लड़ाई इतनी सीरियस हो गई कि इस मामले को शांत कराने के लिए चैनल को उनके बीच आना पड़ा था और फिर जाकर उनके बीच चीजें थोड़ी नॉर्मल हुई थीं। रवि ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि हमने स्क्रीन पर कभी नहीं दिखाया कि हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं।

Latest Videos

हालांकि, इसके बाद उनकी लड़ाई दोस्ती में बदल गई। उनकी दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि एक बार एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर मैन तक कह दिया था। निया ने कहा था कि वे जिस भी फंक्शन में जाती हैं वहां उन्हें रवि से जुड़ा सवाल पूछा जाता है।
वहीं अगर रवि दुबे और निया शर्मा के शो 'जमाई राजा' की बात करें, तो उस समय का सुपरहिट शो था। इसमें निया ने अमीर मां की बेटी का किरदार निभाया था, तो वहीं रवि दुबे उनके पति के रोल में दिखाई दिए थे, जिन्हें निया की मां पसंद नहीं करती थी। इस शो के बाद दोनों 'जमाई राजा 2.0' में भी नजर आए थे।

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहलाती हैं निया शर्मा

निया शर्मा की बात करें तो उनका जन्म 17 सितंबर 1990 को दिल्ली में हुआ था। निया ने साल 2010 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, वो इंडस्ट्री में काम के साथ-साथ अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी काफी चर्चा में रही। इस वजह से उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाने लगा। पहले वो रवि दुबे के साथ लड़ाई की वजह से चर्चा में रही थीं। उसके बाद वो एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस रिहाना पंडित को लिप किस किया था। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था और इस वजह से वो खूब कंट्रोवर्सी में रही थीं। वहीं निया ने कुछ साल पहले अपने बर्थडे पर काफी वल्गर केक काटा था, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। इसके साथ ही निया अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। वहीं वो अपने आउटफिट की वजह से काफी ट्रोल भी होती हैं। एक बार तो निया ने एक्टर पर्ल वी पुरी केस के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी से सोशल मीडिया पर जमकर बहस बाजी की थी, जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई थीं।

और पढ़ें..

पतली डोरी पर टिकी बैकलेस ड्रेस में हसीना, कभी बनने वाली थी कपूर खानदान की बहू

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी