दुल्हन बन रही TV की नागिन सुरभि ज्योति, दिवाली से पहले यहां लेंगी BF संग फेरे

Published : Oct 22, 2024, 09:51 AM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 11:13 AM IST
surbhi jyoti sumit suri wedding 27 october

सार

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरों के अनुसार, वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ 27 अक्टूबर को शादी करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। इस बार टीवी जगत से खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी की नागिन के नाम से फेमस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सुरभि अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) के साथ सात फेरे लेने को तैयार है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि-सुमित दिवाली से पहले यानी 27 अक्टूबर को शादी के बंधन के बंध जाएंगे। बताया जा रहा है कि कपल की शादी उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिसॉर्ट में होगी। वैसे, आपको बता दें कि दोनों पहले इसी साल मार्च में शादी करने वाले थे, लेकिन चीजें मिस मैच होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

6 साल से डेट कर रहे सुरभि ज्योति-सुमित सूरी

आपको बता दें कि सुरभि ज्योति और सुमित सूरी एक-दूसरे को पिछले 6 साल से डेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कपल ने डेटिंग करना शुरू कर दिया। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी डेटिंग की बात को कबूल नहीं किया था। बता दें कि सुरभि-सुमित हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले थे और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे। सुमित सूरी एक एक्टर हैं, जिन्होंने प्यार का पंचनामा 2 फिल्म में काम किया है।

पर्ल पुरी से भी जुड़ा सुरभि ज्योति का नाम

एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 3 में सुरभि ज्योति और पर्ल पुरी ने लीड रोल प्ले किया था। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन भी अच्छी बॉन्डिंग थी। इसी को देखते हुए यह अफवाह उड़ी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं डेटिंग की खबरों का खंडन करते हुए सुरभि ने कहा था वो और पर्ल पुरी एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। वे बस अच्छे दोस्त हैं।

सुरभि ज्योति का करियर

ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को जालंधर, पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से की और फिर हंस राज महिला महाविद्यालय से ग्रैजुएशन किया। सुरभि ने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन और इंग्लिश लिटरेटर में मास्टर डिग्री ली है। सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत रीजनल थिएटर और फिल्मों से की। वो एक रेडियो जॉकी भी रही हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों इक कुड़ी पंजाब दी, रौला पै गया और मुंडे पटियाला दे के अलावा पंजाबी टेलीविजन सीरीज अकीयां तो दूर जाएं ना और कच दियां वांगा में भी काम किया है। 2012 में उन्हें टीवी शो कुबूल है के लिए कास्ट किया गया और उन्होंने इसमें जोया फारूकी का रोल प्ले घर-घर में पहचान बनाई। इसके अलावा उन्होंने प्यार तूने क्या किया, इश्कबाज, कोई लौट के आया है, नागिन 3 जैसे शोज में काम किया। सुरभि वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। इस साल आई वेब सीरीज गुनाह में नजर आईं थीं।

ये भी पढ़ें...

इन 7 हिंदी फिल्मों को देखने बढ़ी बेताबी, 1 ने रिलीज से पहले कमाए 900CR

सिर्फ इन 2 धांसू ट्रिक्स से Parineeti Chopra ने कम किया था 28KG वजन

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?