कैंसर ने ऐसी कर दी पॉपुलर टीवी एक्टर की हालत, अब इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'निशा और उसके कजिंस' जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता वैभव राघव चौथी स्टेज के रेयर कैंसर से जूझ रहे हैं। लंबे समय से उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और अब आलम यह है कि उनके पास इलाज के पैसे भी नहीं बचे हैं। 

 

Gagan Gurjar | Published : Feb 7, 2023 8:13 AM IST
17

वैभव के कैंसर की जानकारी अभिनेता मोहसिन खान और एक्ट्रेस सिम्पल कौल जैसे उनके कलीग्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके फैन्स के साथ साझा की है और उनके इलाज के लिए फंड इकठ्ठा करने में मदद मांगी है।

27

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता मोहसिन खान ने वैभव राघव की अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है और बताया कि उन्हें रेयर कैंसर हुआ है। उन्होंने यह भी बताया है कि डॉक्टर्स के मुताबिक़, यह कैंसर ठीक नहीं हो सकता है। 

37

मोहसिन ने लिखा है, "नमस्कार दोस्तों। मैं अपने करीबी दोस्त मेरे भाई वैभव कुमार सिंह राघव (हमारा विभु) के लिए फंड इकट्ठा कर रहा हूं। वे लास्ट स्टेज के रेयर कैंसर से जूझ रहे हैं। मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। विभु ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। आज मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि उनके साथ उनका परिवार, उनके दोस्त और उनके शुभचिंतक बनकर खड़े हों। उनके इंस्टा पेज को जरूर देखें।"

47

इसी तरह सिंपल कौल ने वैभव की अस्पताल वाली तस्वीर शेयर कर अपनी पोस्ट में लिखा है, “हैलो! यह पोस्ट मेरे बेहद करीबी दोस्त विभु को फंड इकठ्ठा करने के लिए है। उसे पिछले साल चौथी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है।”

57

सिम्पल ने आगे लिखा है, “ फैमिली का सारा पैसा ख़त्म हो गया है और पिछले साल कीटो से जुटाया गया पैसा भी ख़त्म हो गया है। हमें उन्हें स्वस्थ करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत है। उनकी इम्यूनोथेरेपी पर हर महीने 4.5 लाख रुपए खर्च आता है।”

67

बकौल सिंपल, "उनकी मदद के लिए आप जो भी राशि दे सकते हैं, प्लीज डोनेट करें। ताकि उनका ट्रीटमेंट बीच में ना छूटे और उन्हें इस बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके।" 

77

मोहसिन और सिंपल के अलावा सौम्या टंडन समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी वैभव की मदद के लिए फंड डोनेट करने की मांग की है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos