Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा

एंटरटेनमेंट डेस्क. एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 किसी भी समय लीप लेने के लिए तैयार है। खबर है कि उन्होंने अपने प्लान में चेंज किया है। कहा जा रहा है कि शो में लीड विलेन शुभावी चौकसे, जो नंदिनी कपूर का रोल निभा रही हैं, लीप में नहीं दिखेंगी।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 3, 2023 4:52 AM IST
16

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 जल्द ही लीप लेने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो लीड एपिसोड्स में दर्शकों को काफी कुछ नहीं देखने को मिलेगा। शो में कुछ नए स्टार्स नए किरदारों के साथ नजर आएंगे।
 

26

शो से जुड़ी सामने आ रही जानकारी की मानें तो शुभावी चौकसे, नंदनी कपूर का निगेटिव रोल प्ले कर रही थी। कहा यह भी जा रहा था कि उनका किरदार लीप शो में भी नजर आएगा। लेकिन मेकर्स द्वारा अचानक ही उनके किरदार को खत्म करने का फैसला लिया गया।
 

36

आपको बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर और प्रिया कपूर का रोल नकुल मेहता और दिशा परमार प्ले कर है। हालांकि, लीप एपिसोड्स से पहले ही उनके किरदारों का अंत दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो राम-प्रिया और नंदिनी का एक्सीडेंट होगा और उनके रोल खत्म हो जाएंगे।

46

शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि शुभावी चौकसे ने लीप के लिए हां कहने में ज्यादा समय नहीं लिया था। वास्तव में, वह बहुत खुश थी लेकिन हाल ही में हुए चेंज से वह काफी शॉक्ड है। सूत्र ने आगे बताया कि टीवी शोज की कहानियां अक्सर बदलती रहती है।

56

आपको बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 में रीना अग्रवाल यानी ​​वेदिका का रोल खत्म हो चुका है। वहीं, एकता कपूर ने नकुल नेहता और दिशा परमार को समझाया कि उन्हें शो जारी रखना चाहिए लेकिन उन्होंने अपना रुख बदलने से इनकार कर दिया कि वह उम्रदराज रोल नहीं करना चाहते। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos