अंबानी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स संग दिखने वाला ये शख्स आ रहा सलमान खान के शो में मचाने हंगामा

Published : Nov 23, 2023, 08:26 AM IST
Bigg Boss 17 Orhan Awatramani Wildcard Contestant

सार

Bigg Boss 17 Orhan Awatramani Wildcard Contestant. सलमान खान के शो बिग बटस 17 में आने वाले दिनों में काफी हंगामा देखने को मिलने वाला है। बता दें कि शो में सबका चहेता ओरी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अंबानी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरी उर्फ ​​ओरहान अवतरमानी (Orhan Awatramani) को लेकर एक जबरदस्त खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी, सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ओरी बिग बॉस के घर जबरदस्त तड़का लगाने के साथ हंगामा भी मचाएंगे। वैसे आपको बता दें कि ओरी इंटरनेट सनसनी है और काफी पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। उन्हें अक्सर अंबानी की पार्टीज में देखा जाता है। साथ ही स्टार्स किड्स के साथ भी चिल आउट करते नजर आते हैं।

इस दिन होगी ओरी की बिग बॉस 17 में एंट्री

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी इस वीकेंड का वार में नजर आएंगे। बिग बॉस 17 के होस्ट सलमान खान खुद ओरी को दर्शकों के सामने पेश करेंगे। सलमान, ओरहान से मजेदार बातचीत करेंगे और फिर उसे घर के अंदर भेज देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया बंसल, राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल दुर्रानी भी वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 17 का हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि, इनकी एंट्री घर में कब होगी ये अभी स्पष्ट नहीं है।

ओरी का लेटेस्ट वीडियो वायरल

ओरी जब भी कोई फोटो शेयर करते हैं तो यूजर्स का यही सवाल रहता है कि आखिर ये ओरी करता क्या है। हाल ही में ओरी ने इस बात का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं लाइफ जीता हूं इसलिए मैं लीवर हूं। बता दें ओरहान अवतरमानी को प्यार से ओरी कहते हैं। उनका जन्म 2 अगस्त 1999 को हुआ था। 2013 से 2017 तक ओरहान ने तमिलनाडु में पढ़ाई की। इसके बाद न्यूयॉर्क से ओरी ने फाइन आर्ट की डिग्री हासिल ली की। आगे की पढ़ाई उन्होंने कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से की है। हाल ही में कॉफी विद करन 8 में नजर आई सारा अली खान ने ओरी के बताया था कि वह कई चीजों में माहिर हैं। वह वास्तव में एक मजाकिया पर्सन हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है सलमान खान के शो का ये शख्स जिस पर लग चुके बेहूदी डिमांड के आरोप

क्या आपने देखा है तारक मेहता.. की स्टारकास्ट के रियल Life Partners को

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस