GHKPM HIGH Alert: आखिर किसने बनाया सवि-ईशान का वैसा वाला वीडियो, कौन करेगा हंगामा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में इन दिनों बड़ा ड्रामा देखेन को मिल रहा है। शो में एक तरप जहां सुरेखा, ईशा की इंसल्ट करती दिखेगी वहीं, दूसरी ओर ईशान-सवि भी फंसते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीवी शो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। सीरियल में हर दिन नया ड्रामा और धमाका देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में सवि ने दूर्वा की सगाई में काफी हंगामा किया और खुद की बेइज्जती भी करवाई। हालांकि, सवि ने खुद का अपमान होने के बाद भी दूर्वा के मंगेतर समृद्ध लाटकर की पोल सबसे सामने खोली। पहले तो सवि की बातों पर किसी को यकीन नहीं हुआ था, लेकिन बाद में सच सामने के बाद सभी ने उसका आभार माना। इस बीच ईशान ने सवि का पूरा साथ दिया। लेकिन सगाई टूटने से दूर्वा को बहुत बड़ा झटका लगा और उसने हर हाल में सवि से बदला लेने की ठान ली है। अब जानते हैं आग क्या होने वाला है...

सुरेखा करेगी ईशा का अपमान

Latest Videos

आपको बता दें कि गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा कि भोसले इंस्टीट्यूट में खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही है। सुरेखा का मकसद है कि ईशा, भोसले इंस्टीट्यूट नहीं पहुंचे। इसके साथ ही वो ये भी नहीं चाहती कि सवि कोई प्रतियोगिता जीते। इसके लिए उन्होंने दूर्वा के साथ मिलकर खतरनाक चाल चलने की प्लानिंग की है। वैसे तो ईशा ने भोसले इंस्टीट्यूट की प्रतियोगिता में जज बनने के सवि की रिक्वेस्ट नहीं मानी है। शांतनु, यशवंत राव, निशिकांत और ईशान प्रतियोगिता में जज के रूप में ईशा की उपस्थिति से सहमत होते क्योंकि यह संस्थान के लिए फायदेमंद होगा। बाद में ईशा जज बनने के लिए तैयार हो जाती है।

ईशा को देख दूर्वा हुई परेशान

दूर्वा प्रतियोगिता में ईशा को देख परेशान हो जाती है। वो इन्विटेशन पर ईशवी लिखती है जिससे देखकर सुरेखा कन्फ्यूज हो जाती है क्योंकि वह सोचती है कि यह ईशान और सवि हैं लेकिन दूर्वा स्पष्ट कर देती है। दूर्वा को लगता है कि ईशा और सवि पूरे भोसले इंस्टीट्यूट को अपनी इच्छा के अनुसार नियंत्रित कर रहे हैं और ईशान उनकी कठपुतली बना हुआ है। सुरेखा का मकसद ईशा को भोसले इंस्टीट्यूट में नहीं आने देना और सवी को प्रतियोगिता नहीं जीतने देना है। दूसरी ओर, सवि ईशा के प्रतियोगिता में जज बनने की खबर से खुश है और इसके लिए बप्पा को धन्यवाद देती है।

गुम है किसी के प्यार में, में क्या होगा आगे

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सुरेखा, ईशा को भोसले इंस्टीट्यूट में होने के कारण अपमानित करेगी। जैसे ही ईशा निमंत्रण पत्र दिखाने की कोशिश करेगी, वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगी। ईशान, सवि के पास जाएगा और देखेगा कि वह अपने काम में बिजी होगी और वह अचानक अनबैलेंस हो जाएगी। ईशान उसे पकड़ेगा और दूर्वा इस पल को कैमरे में कैद कर लेगी। इसके बाद क्या हंगामा होगा, इसे देखने के लिए पूरा शो देखना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...

इसलिए BIGG BOSS को देनी पड़ी धमकी, VIRAL VIDEO में देखें घरवालों का कैसा हुआ हाल

Anupamaa Spoiler Alert: किसका MMS हुआ लीक, अनुपमा के उड़े होश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna