इसलिए BIGG BOSS को देनी पड़ी धमकी, VIRAL VIDEO में देखें घरवालों का कैसा हुआ हाल

Published : Nov 22, 2023, 01:32 PM IST
bigg boss 17 update alert ultimatum to contestants for cleaning house watch video

सार

Bigg Boss Ultimatum To Contestants. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हंगामा मचने वाला है और ये हंगामा और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस ही मचाएंगे। बिग बॉस ने घरवालों को खुले तौर पर धमकी दी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में पिछले कुछ दिनों से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। घरवालें एक-दूसरे से झगड़ा और हाथापाई करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। इसी बीच शो से एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को खुले तौर पर धमकी देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, प्रतिभागियों की वजह से बिग बॉस हाउस में भयानक गंदगी देखकर बिग बॉस का पारा हाई हो गया और उन्होंने सभी को अल्टीमेटम दे दिया।

 

 

क्या है सलमान खान के बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो में

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो काफी धमाकेदार है। प्रोमो में देखने मिल रहा है कि बिग बॉस ने सभी सदस्यों को एक जगह इकट्ठा किया और सभी से कहा कि वे बिग बॉस की पहले और अभी की कहानी शेयर करना चाहते थे। वे कहते है चलिए पहले देखते है पहले की कहानी। फिर स्क्रीन पर बिग बॉस 17 का लैवश हाउस देखने को मिलता हैं, जहां हर चीज अपनी जगह पर एक सही और करीने से सजी नजर आती है। ये देखते ही कुछ कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड और खुश नजर आते हैं। बिग बॉस सभी से पूछते है कैसा लगा और बोलते है अब दिखाता हूं इस तस्वीर का दूसरा पार्ट। फिर वे बिग बॉस के घर के अभी की स्थिति दिखाते है। वीडियो में देखा जा सकता है घर में गंदगी फैली पड़ी है। कपड़े-चप्पल-जूते-सामान यहां-वहां फैला पड़ा है। किचन की हालत तो और भी बुरी नजर आती है।

बिग बॉस ने दिया घरवालों को अल्टीमेटम

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में बिग बॉस द्वारा की घर की स्थिति को दिखाने के बाद वह कहते हैं- "मेरे ये मोहल्ला जो लॉन्च के वक्त अपनी सुंदरता के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था, आज भी चर्चा में है, लेकिन इसमें फैली गंदगी के लिए। अभी जब मैंने ये तस्वीरें दिखाई तो मुझे आपकी सेहत और हाइजिन की फिक्र होने लगी। तो मैं आपको अल्टीमेटम दे रहा हूं। आपके पास अंदाजन 1 घंटे का वक्त है, मोहल्ले को साफ कीजिए। वरना मैं साफ-सफाई पर उतरा तो सीधे मोहल्ले की भीड़ कम हो जाएगी"। वीडियो में देख सकते हैं कि बिग बॉस से अल्टीमेटम के बाद घरवाले फाटाफट साफ-सफाई करते नजर आए।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa Spoiler Alert: किसका MMS हुआ लीक, अनुपमा के उड़े होश

अंदर से महल जैसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला, 10 INSIDE PIX

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?