वाहियात हरकतों पर उतरी अंकिता लोखंडे, आपा खो पति को मारी चप्पल, BB 17 के घर में मचा कोहराम

Published : Nov 22, 2023, 09:57 AM IST
bigg boss 17 latest episode ankita lokhande hits husband vicky Jain with slippers

सार

Bigg Boss 17: सलमान खान के बिग बॉस 17 के प्रतिभागी अब अपनी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे संग एग्रेविस होते दिखाई दे रहे हैं। हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को चप्पल से मारती नजर आईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) अपने छठे वीक में पहुंच गया है। घर में अब प्रतिभागियों का और ज्यादा एग्रेसिव रूप देखने को मिल रहा है। बीती रात के एपिसोड में ईशा मालविया, खानजादी, अनुराग डोभाल, विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के बीच खाने को लेकर तीखी बहस हुई। वहीं, एपिसोड में विक्की ने खानजादी को दिमाग रूम के सदस्यों द्वारा बनाया गया खाना खाने के लिए दिया, जब उसने बताया कि वह भूखी है। इसी बीच जब इस पर चर्चा हो रही थी तो अंकिता लोखंडे अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने अपने पति विक्की जैन पर चप्पल फेंक दी।

Bigg Boss 17 में खाने के लिए भिड़े प्रतिभागी

रात के एपिसोड में मुनव्वर फारूखी ने सवाल किया कि क्या विक्की जैन, ईशा मालविया और अन्य लोगों के साथ अपना खाना शेयर कर रहे थे। ईशा ने बताया कि खानजादी ने खाने से पहले दिमाग रूम के सदस्यों द्वारा बनाया खाना खाया। हालांकि, विक्की और खानजादी ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उसने दिमाग रूम के सदस्यों का खाना नहीं खाया। बहस तब और बढ़ गई जब ईशा ने खानजादी पर झूठ बोलने को लेकर सवाल उठाया। दिमाग रूम के सदस्यों द्वारा पकाया गया खाना खाने पर चर्चा करते समय ईशा और खानजादी के बीच तीखी झड़प भी हुई। खानजादी के बदलते बिहेवियर के कारण ईशा ने उसे दोगला कहा। खानजादी ने ईशा पर ताना मारा और समर्थ जुरेल के साथ उसके रिश्ते और एक्स लवर अभिषेक कुमार के साथ उनके बंधन का जिक्र करते हुए उसे दो-मुंह वाला कहा।

अंकिता लोखंडे ने क्यों मारी विक्की जैन को चप्पल?

बिग बॉस 17 के घर में खाने को लेकर हो रही बहस पर जब विक्की जैन और खानजादी, ईशा मालवीय द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर रहे थे, तभी अंकिता लोखंडे आ गईं। अंकिता ने सभी को बताया कि खानजादी ने भी दिमाग रूम के सदस्यों द्वारा पकाया गया खाना खाया। अंकिता ने बताया कि उन्होंने खानजादी को खाना खाते हुए देखा था। विक्की ने मुंह बनाया और फिर खेल-खेल में पीछे से अंकिता की गर्दन पकड़कर खींच ली। जब अंकिता ने उन्हें मस्ती भरे अंदाज में दूर धकेलने की कोशिश की तो विक्की ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। इस दौरान अंकिता, विक्की को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ी और जब वह नहीं रूके तो उसने अपनी दोनों चप्पलें उतारी विक्की को मार दी। अंकिता की इस हरकत ने सभी का ध्यान भटका दिया और विक्की को चप्पल से मारने के लिए सभी प्रतियोगियों ने हंसकर अंकिता का हौसला बढ़ाया। इसके बाद अंकिता वहां से चली गईं।

ये भी पढ़ें...

अंदर से महल जैसा दिखता है शिल्पा शेट्टी का आलीशान बंगला, 10 INSIDE PIX

2000 रु में काम शुरू करने वाली कौन है ये हसीना जो अब करोड़ों की मालकिन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?