Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में बिग ड्रामा, इन पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

Published : Nov 22, 2023, 07:53 AM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 08:00 AM IST
bigg boss 17 nominations week 6 ankita lokhande to sana raees khan and these 3 contestants are nominated

सार

Bigg Boss 17 New Episode: सलमान खान के बिग बॉस 17 में हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इसी बीच नया नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिला। टास्क के दौरान घरवालों ने 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है,वैसे-वैसे ये और ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो अब अपने छठें हफ्ते में पहुंच गया है। दर्शक भी बिग बॉस को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में यानी मंगलवार रात बिग बॉस ने स्पेशल नॉमिनेशन टास्क घरवालों के लिए अरेंज किया। ऐसा पहली हुआ जब घरवालों को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को बचाने और नॉमिनेट करने का चांस मिला। बता दें कि नॉमिनेशन टास्क में ढेर सारा ड्रामा हुआ और आखिरकार 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए।

बिग बॉस 17 में नॉमिनेट हुए 5 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17 के घर में बीती रात ढेर सारा ड्रामा हुआ और प्रतिभागियों ने 5 को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया। जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए उनमें अंकिता लोखंडे, जिगना वोहरा, सना रईस खान, तहलका भाई और अनुराग डोभाल हैं। बता दें कि नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने एक्टिविटी रूम में एक पेड़ बनाया था, जिसपर हर कंटेस्टेंट के नाम की पत्तियां लटकाई गई थीं। नॉमिनेट करने वाले को वजह बताते हुए कंटेस्टेंट के नाम की पत्ती तोड़कर फेंकनी थी। इस टास्क में विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी की भिड़त भी देखने को मिली। अनुराग डोभाल पहले ही नॉमिनेट थे और इस वजह से उन्हें किसी और को नॉमिनेट करने का मौका नहीं दिया गया। नॉमिनेशन प्रोसेस के बाद मनारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल ने डांस भी किया।

बिग बॉस 17 के बारे में

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की बात करें तो ये शो और दिलचस्प बनता जा रहा है। शो को टीआरपी में भी अच्छी रैटिंग मिल रही है। इतना ही नहीं मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में जल्दी ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। कहा जा रहा है कि राखी सावंत अपने एक्स पति आदिल खान के साथ घर में वाआइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है।

ये भी पढ़ें...

2000 रु में काम शुरू करने वाली कौन है ये हसीना जो अब करोड़ों की मालकिन

GHKPM High Drama: ईशान-सवि की लव स्टोरी में कौन लाएगा भयानक तूफान ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?