YRKKH में BIG Alert: आखिर किसे और क्यों हुआ अक्षरा-अभिरा के रिश्ते को लेकर शक?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग शोज में कुछ नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनीष, अभिरा को लेकर शक करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि ये फेमस शो में से एक है और हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में थे। अब शो में लीप आ चुका हैं और इसके आने वाले एपिसोड ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं। शो का वर्तमान ट्रैक भी काफी दिलचस्प चल रहा है। एक तरफ युवराज, अभिरा से शादी करना चाहता है, वो उसे किडनेप भी कर लेता है। लेकिन अक्षरा बीच में आकर अपनी बेटी को बचाती है।

मनीष को याद आएगी अभिरा

Latest Videos

इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि मनीष खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा होगा और किसी कारण से अभिरा को याद करता रहेगा। पानी पीते वक्त मनीष देखेगा कि कैसे अभिरा आशीर्वाद के लिए उसके पैर छूती है। उसको अभिरा पर शक हो जाएगा और उसे याद आएगा कि अभिरा की मां ने कभी उसका चेहरा नहीं दिखाया था। मनीष को लगेगा कि अभिरा, अक्षरा की बेटी हो सकती है। मनीष के साथ-साथ स्वर्णा और सुरेखा भी संदिग्ध हो जाएगी।

रूही को देखते ही धड़का रोहित का दिल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में एक ट्वि्स्ट और देखने मिलेगा। पोद्दार परिवार का बेटा रोहित मिठाईयां गोयनका परिवार के घर जाएगा। अपनी पी नानू को मिठाई के पास बैठा देख रूही कहेगी कि वह गिफ्ट में आई एक भी मिठाई नहीं खाएंगे और डांट लगाएंगी। रूही को ऐसा करता देख रोहित का दिल धड़कने लगेगा। रोहित मन ही मन सोचेगा कि ये डांटते हुए इतना क्यूट लगती है तो हंसते हुए कैसे लगती होगी। वहीं, रूही सोचती है कि वह मसूरी में ही अच्छी थी, उसे यहां नहीं आना चाहिए था।

ये भी पढ़ें...

GHKPM High Drama: ईशान-सवि की लव स्टोरी में कौन लाएगा भयानक तूफान ?

Anupama में MAHA Damaka: उड़ेंगे मालती देवी के होश, अनु होगी शॉक्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
Exclusive: गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में कर रहे ड्यूटी
Mahakumbh 2025 : ये झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग