YRKKH में BIG Alert: आखिर किसे और क्यों हुआ अक्षरा-अभिरा के रिश्ते को लेकर शक?

Published : Nov 21, 2023, 03:03 PM IST
yeh rishta kya kehlata hai

सार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग शोज में कुछ नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनीष, अभिरा को लेकर शक करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अपकमिंग एपिसोड में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि ये फेमस शो में से एक है और हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में थे। अब शो में लीप आ चुका हैं और इसके आने वाले एपिसोड ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर होने वाले हैं। शो का वर्तमान ट्रैक भी काफी दिलचस्प चल रहा है। एक तरफ युवराज, अभिरा से शादी करना चाहता है, वो उसे किडनेप भी कर लेता है। लेकिन अक्षरा बीच में आकर अपनी बेटी को बचाती है।

मनीष को याद आएगी अभिरा

इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि मनीष खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा होगा और किसी कारण से अभिरा को याद करता रहेगा। पानी पीते वक्त मनीष देखेगा कि कैसे अभिरा आशीर्वाद के लिए उसके पैर छूती है। उसको अभिरा पर शक हो जाएगा और उसे याद आएगा कि अभिरा की मां ने कभी उसका चेहरा नहीं दिखाया था। मनीष को लगेगा कि अभिरा, अक्षरा की बेटी हो सकती है। मनीष के साथ-साथ स्वर्णा और सुरेखा भी संदिग्ध हो जाएगी।

रूही को देखते ही धड़का रोहित का दिल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में एक ट्वि्स्ट और देखने मिलेगा। पोद्दार परिवार का बेटा रोहित मिठाईयां गोयनका परिवार के घर जाएगा। अपनी पी नानू को मिठाई के पास बैठा देख रूही कहेगी कि वह गिफ्ट में आई एक भी मिठाई नहीं खाएंगे और डांट लगाएंगी। रूही को ऐसा करता देख रोहित का दिल धड़कने लगेगा। रोहित मन ही मन सोचेगा कि ये डांटते हुए इतना क्यूट लगती है तो हंसते हुए कैसे लगती होगी। वहीं, रूही सोचती है कि वह मसूरी में ही अच्छी थी, उसे यहां नहीं आना चाहिए था।

ये भी पढ़ें...

GHKPM High Drama: ईशान-सवि की लव स्टोरी में कौन लाएगा भयानक तूफान ?

Anupama में MAHA Damaka: उड़ेंगे मालती देवी के होश, अनु होगी शॉक्ड

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!