Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने एन मौके पर क्यों बदला अपनी ड्रेस का रंग, बताई खास वजह

Published : Nov 21, 2023, 08:52 AM IST
emmy awards 2023 ektaa kapoor walks the red carpet in a yellow ethnic

सार

Emmy Awards 2023. एकता कपूर को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क सिटी में किया जा रहा है। एकता की रेड कारपेट फोटोज सामने आईं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट पॉपुलर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 (51st International Emmy Awards 2023) में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड (International Emmy Directorate Award) से सम्मानित किया जाएगा। न्यूयॉर्क में हो रहे इस इवेंट की रेड कारपेट फोटोज सामने आईं हैं, जिसमें एकता पीले रंग की एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं। हालांकि, एकता इवेंट में ब्लैक आउटफिट कैरी करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने एन मौके पर अपना इरादा बदल दिया और येलो कलर की ड्रेस कैरी की। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। उन्होंने फोटो शेयर किया लिखा- "मैं आज काला पहनना चाहती थी लेकिन अपने भगवा प्रेम के लिए पीला रंग चुना। मेरी टीम मेरी ओर से काले कपड़े पहन रही है।"

एकता कपूर रेड कारपेट पर

51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 के रेड कारपेट पर एकता कपूर ने डिजाइनर नुपुर कनोई का शरारा सेट पहना था,जिसके चारों ओर चांदी का काम किया गया था। उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ हीरे और पन्ने जड़ित एक स्टेटमेंट नेकपीस भी कैरी किया था। जहां तक ​​उनके मेकअप की बात है तो यह काफी लाइट था। उन्होंने आंखों में काजल,ब्लश और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी। उन्होंने रेड कारपेट पर खुले बाल और मुस्कराते हुए पोज दिए।

एकता कपूर ने शेयर की अवॉर्ड से जुड़ी जानकारी

इससे पहले अगस्त में एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने अवॉर्ड की खबर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- "यह सम्मान पाकर मैं उत्साहित हूं। यह पुरस्कार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जो एक ऐसी जर्नी का प्रतीक है जो आगे बढ़ती गई। इस सम्मानित मंच के जरिए विश्वस्तर पर अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना शब्दों से परे एक सम्मान है। टेलीविजन मेरी आत्म-खोज का मार्गदर्शक रहा है, खासकर एक महिला के रूप में महिलाओं के लिए कहानियां गढ़ने का। यह सम्मान मुझे उनके और ग्लोबल लेवल पर हमारी उपलब्धियों के लिए खड़े होने की शक्ति देता है। 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड के लिए आभार।"

ये भी पढ़ें...

अंकिता लोखंडे ने दी पति को ही जबरदस्त टक्कर, इनको मिला FLOP का टैग

FEES लेने के मामले में Anupamaa में कौन किस पर भारी, जानें TOP पर कौन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की