BB 17 Wild Card Entry: अनुपमा की हसीना लेगी शो में एंट्री, ये 2 भी लगाने आ रही हॉटनेस का तड़का

Bigg Boss 17 Wild Card Entry. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। कहा जा रहा है कि अनुपमा की तस्नीम नेरुरकर, पूनम पांडे और फ्लोरा सैनी जल्दी ही शो का हिस्सा बनेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी धमाल मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे को एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट भी कर रहे हैं। वहीं, सलमान के शो को टीआरपी में अच्छी रैटिंग मिल रही है। इसी बीच बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में जल्दी ही 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जिनके नाम सुनकर कोई हैरान रह जाएगा।

बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो वाइल्ड कार्ड एंट्री की लिस्ट अब सामने आ गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीवी शो अनुपमा में राखी दवे का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 17 में प्रवेश करेंगी। लॉक अप फेम पूनम पांडे भी कथित तौर पर शो में एंट्री ले रही हैं। फ्लोरा सैनी जो ओटीटी पर अपने बोल्ड सीन्स के लिए जानी जाती हैं, उनसे भी संपर्क किया गया है। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी शो में प्रवेश करेंगे। एक्टर भाविन भानुशाली की भी शो में एंट्री हो सकती हैं। बांग्लादेश की क्रिकेटर जहांआरा आलम से भी संपर्क किया गया है।

बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन

आपको बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन से सभी को चौंका दिया। बता दें कि नावेद सोले घर से बेघर हो गए हैं। बिग बॉस ने दिमाग के मकानवालों से 3 ऐसे प्रतिभागियों का चयन करने को कहा था जिनका परफॉर्मेंस शुरुआत से अच्छा नहीं रहा। टीम दिमाग की तरफ से नावेद सोले, अभिषेक कुमार, जिगना वोरा और रिंकू धवन के नाम पर चर्चा की गई। आखिरकार टीम ने मिलकर नावेद सोले, जिगना वोरा और रिंकू धवन का नाम दिए। फिर बिग बॉस इन तीनों में से किसी एक को घर से बाहर करने का टास्क सभी घरवालों को दिया। घरवालों की तरफ से सबसे ज्यादा वोट्स मिलने के कारण नावेद शो से बाहर हुए।

बिग बॉस 17 को मिली शानदार TRP

बिग बॉस 17 अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और शो को शानदार टीआरपी भी मिल रही है। शो चर्चा का विषय भी बना हुआ है क्योंकि प्रतियोगी अच्छा कंटेंट दे रहे हैं। इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान हैं। मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल ने दूसरे हफ्ते में ही वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।

ये भी पढ़ें...

अंकिता लोखंडे ने दी पति को ही जबरदस्त टक्कर, इनको मिला FLOP का टैग

FEES लेने के मामले में Anupamaa में कौन किस पर भारी, जानें TOP पर कौन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |