8 से 14 सितंबर तक ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होगी ये 7 शानदार फिल्में-वेब सीरीज

Published : Sep 08, 2025, 11:38 AM IST
OTT Release

सार

8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर के बीच ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। यह नेटफ्लिक्स व प्राइम वीडियो पर नए शो और वेब सीरीज का धमाकेदार हफ्ता है, जिससे दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलेगा।

ओटीटी लवर्स के लिए 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक का हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। दरअसल इस हफ्ते काफी शानदार फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..

कौन सी फिल्में ओटीटी पर होगी रिलीज

सैयारा

फिल्म 'सैयारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 329.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं इसने दुनिया भर में 404 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें..

डायरेक्टर रोया, बे-मन से कास्ट की हीरोइन पर बॉक्स ऑफिस पर लगी ऐसी लॉटरी बनी सबसे कमाऊ मूवी

'द गर्लफ्रेंड'

साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'द गर्लफ्रेंड' 10 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

द डेड गर्ल्स

'द डेड गर्ल्स' 10 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म जॉर्ज इबार्गुएनगोइटिया की नॉवल पर बेस्ड है। इस सीरीज की कहानी काफी दिल दहला देने वाली है। 

कुली

फिल्म 'कुली' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र और सत्यराज लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े कैमियो रोल में हैं। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 11 सितंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2

'ब्यूटी इन ब्लैक' का सीजन 2 11 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा।

डू यू वाना पार्टनर

'डू यू वाना पार्टनर' में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर से देख सकते हैं। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

अक्षय कुमार की 8 अपकमिंग फिल्में, सिर्फ एक होगी इस साल रिलीज, बाकी आएंगी 2026-27 में

ऑलमोस्ट फिट

वेब सीरीज 'ऑलमोस्ट फिट' 8 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज कॉमेडी और फिटनेस की यूनिक कॉम्बो है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह सीरीज लोगों को क्या खास सिखाती है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई