घर बैठे एक्शन-थ्रिलर का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बो, अगस्त में प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी ये 9 फिल्में

Published : Aug 07, 2025, 01:51 PM IST

Prime Video August New Releases: OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अगस्त के महीने में कई थ्रिलर, और कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन फिल्मों की पूरी लिस्ट..

PREV
15
डोप गर्ल्स सीजन 1

यह ड्रामा सीरीज मारेक कोहन की नॉन-फिक्शन किताब 'डोप गर्ल्स: द बर्थ ऑफ द ब्रिटिश ड्रग अंडरग्राउंड' पर आधारित है। जूलियन निकोलसन, एलिजा स्कैनलेन और गेराल्डिन जेम्स अभिनीत यह सीरीज पहले वर्ल्ड वॉर के बाद के लंदन में घटित होती है। इसके पहले सीजन के सभी एपिसोड 1 अगस्त से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं।

25
हाउसफुल 5ए/5बी

ताशा भांबरा, स्पर्श खेत्रपाल और तरुण मनसुखानी द्वारा लिखित मल्टी-स्टारर फिल्म हाउसफुल में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। फिल्म के दो पार्ट- अलग-अलग अंत के साथ हैं। यह फिल्म 1 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

35
द पिकअप और अरबिया कदली सीजन 1

एक्शन-कॉमेडी फिल्म द पिकअप की कहानी केविन बरोज और मैट मिडर ने लिखी है और इसका निर्देशन टिम स्टोरी ने किया है। यह फिल्म 6 अगस्त से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध है। वहीं कदली सीजन 1 तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 8 अगस्त से ऑन-एयर किया जाएगा।

45
बटरफ्लाई सीजन 1 और सॉसेज पार्टी: फ़ूडटॉपिया सीजन 2

स्पाई-एक्शन-थ्रिलर फिल्म बटरफ्लाई सीजन 1 पूर्व अमेरिकी खुफिया एजेंट डेविड जंग की कहानी है, जिसका पीछा रेबेका नामक एक मनोरोगी एजेंट करती है। इस सीरीज 13 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। वहीं सॉसेज पार्टी: फ़ूडटॉपिया सीजन 2 के सारे एपिसोड 13 अगस्त को प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगे।

55
द मैप्स दैट लीड्स टू यू, अपलोड सीजन 4 और द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ

'द मैप्स दैट लीड्स टू यू' जे.पी. मोनिंगर की एक नॉवेल पर आधारित है। यह 20 अगस्त से रिलीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'अपलोड सीजन 4' 25 अगस्त से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा। वहीं 'द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ' 25 अगस्त से प्राइम वीडियो पर ऑन-एयर होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories