रजनीकांत (Rajinikanth) की'कुली' (Coolie) IMDb की लिस्ट में Most Awaited 2025 फिल्म है। ये 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।इसने  US प्री-सेल रिकॉर्डतोड़ दिया है, 'War 2' से आगे निकल गई है। 

Coolie Advance Booking: रजनीकांत स्टारर कुली, रियल टाइम पॉप्युलैरिटी के आधार पर, IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इससे साफ हो जाता है कि ये फिल्म में दर्शकों के लिए बेहद खास है। उनकी इस मूवी के लिए दिलचस्पी आसमान छू रही है। रजनीकांत स्टारर एक्शन ड्रामा 14 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। भले ही यह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लेश करेगी, लेकिन कुली के यूएस प्रीमियर की प्री-सेल यशराज फिल्म्स की बॉलीवुड एक्शन फिल्म वार 2 से कहीं आगे है। लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म रियल-टाइम पॉप्युलैरिटी के बेस पर IMDb की 2025 की मोस्ट अवेटेड लिस्ट में भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। इस लिस्ट में वॉर 2, जॉली एलएलबी 3, बागी 4 और परम सुंदरी जैसी फिल्में भी हैं।

भारत में कुली की एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी?

लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स एचएम एसोसिएट्स ने कंफर्म किया है कि केरल में कुली की प्री-सेल 8 अगस्त से शुरू होगी। राज्य में रजनीकांत के इम्पेक्ट को देखते हुए, वीकएंड में हाउसफुल शो की तैयारी कर रहे हैं। ROI में प्री-सेल भी इसी तारीख के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की रिलीज़ से पहले 6 दिनों में ही सारी टिकट सेल करने की प्लानिं मेकर्स ने बनाई है।

भारत में कुली के टिकट कैसे करें बुक?

भारत में पेटीएम, बुकमायशो और डिस्ट्रिक्ट जैसे टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म परj तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओं में कुली के टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। ये ऐप स्वतंत्रता दिवस वीकएंड में शुरुआती खरीदारों को रियायती दरों की पेशकश भी कर सकते हैं। इसके अलावा, पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल सिनेमा और मिराज सिनेमा जैसे मल्टीप्लेक्स में काउंटर पर भी मूवी टिकट खरीदे जा सकते हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमा भी दर्शकों को ऑनलाइन टिकट बुक करने या काउंटर पर खरीदने का ऑप्शन होगा।

अमेरिका में हुई ताबड़तोड़ बुकिंग 

इंटरनेशनल लेवल पर कुली की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और रिलीज़ होने में अभी एक हफ़्ता बाकी है,अकेले नॉर्थ अमेरिका में ही फ़िल्म के 50,000 से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं। अरब देशों, मलेशिया, सिंगापुर और ब्रिटेन में भी इसी तरह का एक्साइटमेंट देखा जा रहा है।