OTT Release: 25 से 31 अगस्त के बीच ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस हफ्ते अलग-अलग जॉनर की कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन फिल्मों-वेब सीरीज का नाम शामिल है।
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्पा, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आए थे।
27
माई डेड फ्रेंड जो
डार्क कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'माई डेड फ्रेंड जो' को आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 28 अगस्त से देख सकेंगे।
37
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2
'माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज' का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त से स्ट्रीम होगी। 10 एपिसोड वाला यह सीजन लोगों को खूब पसंद आएगा।
'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें सबा आजाद महान कश्मीरी गायिका राज बेगम का किरदार निभा रही हैं।
57
द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ
'द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ' 27 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इसके पहले तीन एपिसोड प्रीमियर के दिन ही रिलीज कर दिए जाएंगे। इसमें टेलर किट्सच, क्रिस प्रैट, टॉम हॉपर और रोना-ली शिमोन लीड रोल में नजर आएंगे।
67
द थर्सडे मर्डर क्लब
'द थर्सडे मर्डर क्लब' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म रिचर्ड ओस्मान के इसी नाम की एक नॉवेल पर आधारित है।
77
थंडरबोल्ट्स
एक्शन साई फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 27 अगस्त से स्ट्रीम हुआ है। यह फिल्म 22 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई।