OTT पर इस हफ्ते आ रहीं 10 फ़िल्में, 4 वेब सीरीज, जानिए किसे कहां, कब देखें?

Published : Nov 10, 2025, 10:52 AM IST

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी OTT पर कई फ़िल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार तक दर्शकों को मनोरंजन का तगड़ा डोज मिलने वाला है। इनमें कॉमेडी से लेकर थ्रिल तक से भरा कंटेस्टेंट शामिल है। 

PREV
18
दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3)

कब से देखें : 13 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

सीरीज में शेफाली शाह एक बार फिर मैडम सर के रोल में लौट रही हैं। तो वहीं विलेन के तौर पर हुमा कुरैशी की एंट्री हुई है, जो बड़ी दीदी के किरदार में दिखेंगी। रिची मेहता इस सीरीज की क्रिएटर हैं।

यह भी पढ़ें : 2026 में आएंगी ये 6 धार्मिक फ़िल्में, एक का बजट 2000 CR, 4 में दिखेगी हनुमान की कहानी

28
2.अविहितम (Avihitham)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

यह मलयालम भाषा की ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सेन्ना हेगड़े ने किया है। फिल्म में उन्नी राज, रणजी कनकोई, विनीत चकयार और धनेश कोलियात जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

38
3.दशावतार (Dashavatar)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : जी5

मराठी भाषा की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुबोध खानोलकर ने किया है। फिल्म में दिलीप प्रभाकर, भरत जाधव, सिद्धार्थ मेनन, अभिनय बेर्डे, प्रियदर्शिनी इंदलकर और महेश मांजरेकर जैसे कलाकारों की अहम् अहम् भूमिका है।

यह भी पढ़ें : 2026 में बॉक्स ऑफिस पर 6 बार होगी जबरदस्त टक्कर, एक तारीख पर तो 3 मूवी भिड़ेंगी

48
4.इंस्पेक्शन बंगला (Inspection Bungalow)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : जी5

यह थ्रिलर वेब सीरीज है, जो मलयालम भाषा में बनाई गई है। नीना नायर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस सीरीज में मनोहारी जॉय, शभरीश वर्मा, श्रीजीत रवि, शाजू श्रीधर, सेंथिल कृष्णा और जयन चेर्थला जैसे कलाकार नजर आएंगे।

58
5.जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार

यह बॉलीवुड की लीगल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे शुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर यह फिल्म 19 सितम्बर 2025 को रिलीज हुई थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

68
6.निशानची (Nishaanchi)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो

अनुराग कश्यप ने यह क्राइम ड्रामा फिल्म डायरेक्ट की है, जो 19 सितम्बर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है।

78
7.तेलुसू कदा (Telusu Kada)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

तेलुगु भाषा की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन नीरजा कोणा ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में सिद्दू जोन्नालगड्डा, राशि खन्ना और श्रीनिधि शेट्टी का यह रोल है। 17 अक्टूबर 2025 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी और डिजास्टर रही थी।

88
OTT पर इस हफ्ते ये नेशनल-इंटरनेशनल फ़िल्में और सीरीज भी आ रहीं
  • Auntypreneur (गुजराती कॉमेडी ड्रामा फिल्म)

कब से देखें : 13 नवम्बर 2025

कहां देखें : शेमारूमी

  • A Merry Little Ex-Mas (अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म)

कब से देखें : 12 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • Being Eddie (अमेरिकी डॉक्युमेंट्री फिल्म)

कब से देखें : 12 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • Dynamite Kiss (साउथ कोरियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज)

कब से देखें : 12 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • Last Samurai Standing (जापानी लाइव एक्शन सीरीज)

कब से देखें : 13 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • In Your Dreams (अमेरिकी एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

  • Jurassic World: Rebirth (अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म)

कब से देखें : 14 नवम्बर 2025

कहां देखें : जियो हॉटस्टार

Read more Photos on

Recommended Stories