'बिग बॉस 19' फेम अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि अभिषेक जब आकांक्षा जिंदल के साथ शादीशुदा जिंदगी में थे, तब एक एक्ट्रेस के साथ उनका अफेयर चल रहा था। इसी के चलते उनका तलाक हुआ। जानिए पूरा मामला…
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' फेम अभिषेक बजाज अपनी शादीशुदा जिंदगी में पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल को धोखा दे रहे थे। वे आकांक्षा के पति होने के बावजूद एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि, इस मामले में ना कभी अभिषेक और ना ही डोनल बिष्ट ने कोई प्रतिक्रिया दी।
27
डोनल बिष्ट के साथ अभिषेक बजाज का रिश्ता लंबा नहीं चला!
न्यूज 18 ने अपनी खबर में एक इनसाइडर के हवाले से लिखा है, "अभिषेक और डोनल कुछ समय के लिए साथ थे। वे उस वक्त डेट कर रहे थे, जब अभिषेक आकांक्षा के पति थे। दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। ऐसा लगता है कि अभिषेक सीरियस नहीं थे।ज़ल्दी ही उनका ब्रेकअप हो गया।" हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अभिषेक ने डोनल को पत्नी आकांक्षा से अलग होने के बाद डेट करना शुरू किया था।
हाल ही में आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में अभिषेक भरोसेमंद नहीं थे। उन्होंने अभिषेक को झूठा बताया और उन पर जमकर भड़ास निकाली।
47
आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज पर लगाए तथ्य छुपाने का आरोप
आकांक्षा जिंदल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' की एक क्लिप शेयर की थी, जिसमें अभिषेक गौरव के सामने अपने अतीत पर बात कर रहे थे। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "वह अच्छा दिखने का नाटक करता है और सिर्फ वह कहता है, जो लोग सुनना चाहते हैं। उसने पूरी जिंदगी तथ्य छुपाए हैं। असल में इसी वजह से हमारा तलाक हुआ। उसने मुझे आहत किया और दूसरी महिलाओं को भी।"
आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक पर लगाया था झूठ बोलने का आरोप
आकांक्षा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, “वह सलमान खान सर के सामने भी झूठ बोलने में झिझकता नहीं है। अपनी असली उम्र और वैवाहिक स्थिति पर झूठ बोलना बताता है कि वह कितना बड़ा झूठा है। नेशनल टीवी पर दर्शकों को गुमराह कर रहा है। अभिषेक का तरीका 15 साल से नहीं बदला है और एक ही खेल खेल रहा है। घर के अंदर 21 साल की अशनूर के साथ इतिहास दोहरा रहा है। साफ़ है कि शर्म नाम की चीज़ उसकी डिक्शनरी में नहीं है। मैं यहां ड्रामा या बदले के लिए हूं। मैं बस चाहती हूं कि सच्चाई बाहर आए। ठीक वैसे ही जैसे आप किसी भो कंटेस्टेंट के बारे में बोलने के लिए आज़ाद हैं।”
67
कब हुआ अभिषेक बजाज- आकांक्षा जिंदल का तलाक
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की शादी 2017 में नई दिल्ली में हुई थी। इंटरनेट पर लोग दावा करते हैं कि 2020 में उनका तलाक हो गया था। जबकि खुद आकांक्षा की मानें तो उनका डाइवोर्स 2023 में हुआ है।
77
कौन हैं डोनल बिष्ट, जिन्हें बताया जा रहा अभिषेक बजाज की Ex?
31 साल की डोनल बिष्ट टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'एक दीवाना था', 'रूप : मर्द का नया स्वरूप' जैसे फिक्शन शोज में काम किया है। अलवर, राजस्थान की रहने वाली डोनल 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट दिख चुकी हैं। इस शो से वे 18 दिन में ही इविक्ट हो गई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।