इन 6 शोज को देखकर बुरी तरह बोर हुए दर्शक, गिरती TRP की वजह से लग जाएगा ताला?

Published : Nov 09, 2025, 07:45 AM IST

These 6 TV Shows Going To Off Air Soon: छोटे पर्दे पर कई टीवी शोज दस्तक देते हैं। इनमें से कुछ हिट होते हैं और कुछ कम टीआरपी की वजह से बंद हो जाते हैं। ऐसे में आइए उन शोज के बारे में जानते हैं, जो जल्द ही ऑफ एयर हो जाएंगे।

PREV
16
बिग बॉस 19

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' का फिनाले 7 दिसंबर को होगा।

26
पति पत्नी और पंगा

टीवी का पॉपुलर शो 'पति पत्नी पंगा' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। इस शो की जगह 'नागिन 7' आएगा।

46
मन पसंद की शादी

टीवी शो 'मन पसंद की शादी' दो महीने पहले ही ऑन एयर हुआ था, लेकिन लोग इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं। इस वजह से यह जल्द ही बंद हो सकता है।

56
धाकड़ बीरा

टीवी शो 'धाकड़ बीरा' इस समय कलर्स पर दिखाया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह शो नवंबर के अंत तक बंद हो जाएगा।

66
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

इस लिस्ट में स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का भी नाम शामिल है। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

Read more Photos on

Recommended Stories