- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss: दर्शकों के दिलों में राज करने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत पाए ये 7 सितारे, लिस्ट में जुड़ा इसका नाम
Bigg Boss: दर्शकों के दिलों में राज करने के बावजूद ट्रॉफी नहीं जीत पाए ये 7 सितारे, लिस्ट में जुड़ा इसका नाम
Bigg Boss: 'बिग बॉस 19' से खबर आ रही है कि इस हफ्ते अभिषेक बजाज घर से बेघर हो गए हैं। लोगों को लग रहा था कि वो शो के विनर होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में बिग बॉस की ऑडियंस के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स जो ट्रॉफी नहीं जीत पाए, उनके बारे में जानते हैं।

अभिषेक बजाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' से अभिषेक बजाज का एविक्शन हो गया है। इस खबर से दर्शक काफी उदास हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अभिषेक शो की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।
बसीर अली
इस लिस्ट में बसीर अली खान का नाम भी शामिल है। लोगों को लग रहा था कि बसीर 'बिग बॉस 19' के विनर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
शहनाज गिल
शाहनाज गिल 'बिग बॉस 13' की फेवरेट कंटेस्टेंट थीं। लोग उन्हें देखकर खूब एंटरटेन भी हो रहे थे। वो फिनाले में तो पहुंचीं, लेकिन शो की विनर न बन सकीं।
हिना खान
हिना खान को 'बिग बॉस 11' में खूब पसंद किया गया, लेकिन इस शो की विनर शिल्पा शिंदे बनीं।
अविनाश मिश्रा
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर पहुंची थी, लेकिन फिर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
राहुल वैद्य
'बिग बॉस 14' में राहुल वैद्य का गेम भी लोगों को खूब पसंद आ रहा था, लेकिन फिर अचानक उनका एविक्शन हो गया।
आसिम रियाज
'बिग बॉस 13' में आसिम रियाज ने हिस्सा लिया था। इस शो की ट्रॉफी को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था। वहीं आसिम शो के सेकेंड रनरअप बने थे।