Bigg Boss 19 Grand Finale Date: 'बिग बॉस 19' को आगे बढ़ाने की अफवाहों को खारिज कर दिया गया है। शो को एक्सटेंशन नहीं मिलेगा और यह 15 हफ्तों की तय प्लानिंग के अनुसार ही चलेगा।

'बिग बॉस 19' की शुरुआत धमाकेदार ड्रामा और एंटरटेनमेंट के साथ हुई और धीरे-धीरे यह शो चर्चा का विषय बन गया। वहीं हाल ही में ऐसी अफवाहें आई थीं कि शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स इस शो को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शो को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसका ग्रैंड फिनाले 15 हफ्तों के बाद किया जाएगा।

कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले?

'बिग बॉस 19' से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'सीजन को आगे बढ़ाने की कोई प्लानिंग नहीं है। बिग बॉस 19 हर तरह से सफल रहा है, फिर भी हम 15 हफ्तों की तय प्लानिंग पर ही टिके रहना चाहते हैं। एक्सटेंशन पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई, हमें नहीं पता कि यह कैसे इतना वायरल टॉपिक बन गया।' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडस्ट्री के एक अन्य सूत्र ने खुलासा किया कि होस्ट सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए पहले से ही डेट्स तय होने के कारण, टीम के लिए लॉजिस्टिक्स मैनेज करना मुश्किल होता। इसलिए, शो को आगे बढ़ाना मुश्किल होता। 15 हफ्तों के शेड्यूल को देखते हुए, 'बिग बॉस 19' का फिनाले कथित तौर पर 7 दिसंबर को होगा।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: क्या वाकई इस वजह से सलमान खान बीच शो से कर देंगे फरहाना भट्ट को बाहर?

Bigg Boss 19: सलमान खान ने किया तान्या मित्तल को एक्सपोज, सच्चाई बाहर आते ही उड़े होश

बिग बॉस 19 में क्या था खास?

'बिग बॉस' के 19वां सीजन में एक यूनिक थीम घरवालों की सरकार, पेश की गई थी, जिसका मतलब था कि सभी फैसले कंटेस्टेंट्स को खुद ही लेने थे, इसमें बिग बॉस का कोई हस्तक्षेप नहीं था। सलमान खान ने म्यूजिक इंडस्ट्री, एक्टिंग और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स सहित कई प्रोफेशन से 16 कंटेस्टेंट को पेश किया। इस सीजन के ड्रामे ने कई फैंस को 'बिग बॉस 13' की याद दिला दी है। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चहर और नीलम गिरी शामिल हैं। हालांकि, कई बार दर्शकों ने मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने के लिए आलोचना भी की है। यह शो रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।