OTT Releases This Week: पंचायत 4 से रेड 2 तक, इस हफ्ते देखें 9 शानदार फिल्में-वेब सीरीज

Published : Jun 23, 2025, 10:23 AM IST

OTT Releases This Week: जून का आखिरी हफ्ता यानी 23 से 30 जून तक ओटीटी पर शानदार होने वाला है। इस वीक एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आइए, जानते हैं डिटेल में... 

PREV
19

ये वीक ओटीटी पर धमाकेदार होने वाला है। कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिनका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म रेड 2, जिन्होंने सिनेमाघरों में नहीं देखी अब वे ओटीटी पर इसे देख सकते हैं।

29

1. हेड ओवर हील्स सीरीज 23 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है।

39

2. मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। इसे प्राइम वीडियो पर 24 जून से देखा जा सकता है। सीरीज में विकास का रोल करने वाले एक्टर चंदन रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि 23 जून की रात तक सीरीज रिलीज हो जाएगी।

49

3. प्राइम वीडियो पर काउंट डाउन का पहला सीजन 25 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप सुपरहीरो फिल्में और सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आयरन हर्ट देख सकते हैं, ये 25 जून से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

59

4. द बियर अपने सीजन 4 के साथ वापसी कर रहा है। 10 नए एपिसोड वाली इस सीरीज को 26 जून से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

69

5. राम कपूर और मोना सिंह की वेब सीरीज मिस्ट्री जियो हॉटस्टार पर 27 जून को रिलीज होगी। ये एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। इसमें क्राइम के साथ कॉमेडी का डोज भी देखने मिलने वाला है।

79

6. स्क्विड गेम अगला सीजन यानी सीजन 3 भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये इसका आखिरी सीजन है। सीरीज स्क्विड गेम 3 नेटफ्लिक्स पर 27 जून से स्ट्रीम होगी।

89

7.अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। फिल्म 27 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

99

8. साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा स्मोक भी रिलीज के लिए तैयार है। इसे 27 जून से एप्पल टीवी प्लस पर देखा जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories