बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्दी ही गलवान वैली वॉर पर बनने वाली अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करेंगे। अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में चित्रागंदा सिंह होगी। फिल्म में कर्नल बी संतोष बाबू का रोल प्ले करेंगे। वहीं, इसी साल आई उनकी फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी लीड रोल में थी। बता दें कि सलमान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई।