फिर अरमान के सामने खुलासा होगा कि कृष ने विद्या, कावेरी और अभीरा को पोद्दार हाउस से बाहर निकाल दिया है और वो गरीबी में जीवन जी रही हैं। ऐसे में अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो कृष के पास जाएगा और उसकी खूब धुलाई करेगा। इसके बाद कृष, अरमान से बदला लेने का प्लान बनाएगा और फिर सबको बता देगा कि अंशुमन अभीरा से प्यार करने लगा है। इसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।