YRKKH: अरमान-अभीरा की राहें ऐसे होंगी अलग, क्या वाकई हो जाएगा तलाक?

Published : Jun 21, 2025, 04:56 PM IST

अभीरा को अरमान की शादी की खबर से गहरा सदमा, तलाक का फैसला लेकर सिंदूर धोया और मंगलसूत्र तोड़ा। क्या अंशुमन के प्यार में मिलेगा अभीरा को सहारा?

PREV
16

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा 7 साल बाद अरमान से मिलने जाती है। इस दौरान अभीरा को पता चल जाता है कि अरमान, गीतांजलि से शादी करने वाला है। ऐसे में अभीरा बुरी तरह टूट जाती है।

26

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा रोती हुई अपने घर जाएगी और फिर अरमान से तलाक लेने का फैसला करेगी। वहीं अरमान को भी इस बात का अफसोस होगा कि उसने 7 साल पहले किस तरह अभीरा को अकेले छोड़ दिया था। इस दौरान वो काफी इमोशनल हो जाएगा।

36

वहीं अभीरा, अंशुमन के साथ उस जगह जाएगी, जहां पर उसकी और अरमान की प्यार की शुरुआत हुई थी। इसके बाद वो वहां जा कर अपना सिंदूर धुलेगी और मंगलसूत्र तोड़कर फेंक देगी। इसके बाद वो बेहोश होकर वहीं पर गिर जाएगी।

46

यह सब देखकर अंशुमन परेशान हो जाएगा और अंशुमन को घर लेकर जाएगा। दूसरी तरफ अंशुमन की बहन को पता चल जाएगा कि वो अभीरा से प्यार करने लगा है। ऐसे में वो लोग दोनों को एक करने में लग जाएंगे।

56

वहीं अरमान, मायरा से पूछेगा कि अभीरा और विद्या कैसे घर में रहते हैं। ऐसे में मायरा कह देगी कि वो तो एक छोटे से घर में रहते हैं। यह बात सुनकर अरमान हैरान रह जाएगा। इसके बाद अरमान पोद्दार हाउस जाएगा और कृष को खरी खोटी सुनाएगा।

66

इसके बाद अरमान, कावेरी और विद्या को घर वापस लेकर आने का फैसला करेगा, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेंगी। इसके बाद अरमान, अभीरा से माफी मांगेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अभीरा कैसे रिएक्ट करती है।

Read more Photos on

Recommended Stories