Anupama Spoiler: राही से ऐसे बदला लेगी वसुंधरा, आएगा भयानक तूफान

Published : Jun 21, 2025, 05:38 PM IST

अनुपमा पंडित जी के घर डांस करती है, जिससे सब हैरान हैं। राही और पराग के बीच लड़ाई होती है और वसुंधरा राही से बदला लेने की योजना बनाती है। तोषु जुए में फंसकर कोठारी परिवार से पैसे लेता है।

PREV
16

अनुमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा पंडित मनोहर के घर खाना बनाने का काम करने लगी है। वहीं दूसरी तरफ ख्याति की राही और पराग से जमकर लड़ाई हो जाएगी।

26

अब शो में दिखाया जाएगा कि कोठारी हाउस में पराग, राही का सपोर्ट सिस्टम बन जाएगा। हालांकि, यह सब वसुंधरा को बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा और उसका पारा हाई हो जाएगा।

36

इसके बाद राही घर का सामान लेने के लिए बाजार जाएगी। तभी वसुंधरा राही को सबक सिखाने का फैसला करेगी। इसके बाद वो राही से बदला लेने के लिए उसी एकेडमी खुलने से पहले ही बंद करने का प्लान बनाएगी।

46

वहीं दूसरी तरफ तोषु जुआ खेलने लगेगा। इस दौरान उसका दोस्त उससे कहेगा कि वो कोठारी परिवार से पैसे ले और अपना बिजनेस खोल ले। इससे वो रातों-रात अमीर हो जाएगा।

56

इसके बाद तोषु परी-राजा से पैसे उधार लेगा और अपने दोस्त को बिजनेस पार्टनर बना लेगा। इसके बाद कहा जा रहा है वो तोषु का पैसा बर्बाद कर देगा।

66

वहीं अनुपमा पंडित मनोहर के घर डांस करने लगेगी। यह सब देखकर पंडित जी सहित कई लोग शॉक हो जाएंगे। इसके बाद वो अनुपमा को और डांस सीखने के लिए कहेंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories