- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan v/s Sunny Deol: 90 के दशक की वो तारीख जब भिड़े थे 2 दिग्गज, कौन पड़ा भारी?
Aamir Khan v/s Sunny Deol: 90 के दशक की वो तारीख जब भिड़े थे 2 दिग्गज, कौन पड़ा भारी?
Aamir Khan v/s Sunny Deol: आमिर खान की दिल और सनी देओल की फिल्म घायल की रिलीज को 35 साल पूरे। दोनों दिग्गज हीरो की फिल्म एक ही रिलीज हुई और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही। आइए, जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ा।

फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश आम बात हो गई हैं। कई बार क्लैश की वजह से किसी फिल्म को फायदा होता है किसी को बारी नुकसान भी झेलना पड़ता है। वहीं, 90 के दशक में आई आमिर खान की फिल्म दिल और सनी देओल की फिल्म घायल में जबरदस्त क्लैश देखने को मिला था। दोनों ही फिल्में एक ही तारीख को रिलीज हुई थी।
पहले बात करते हैं कि आमिर खान की फिल्म दिल की। दिल 1990 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आमिर खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और सईद जाफरी ने लीड रोल प्ले किया था। बता दें कि इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ये पहली मूवी थी। नौशीर खटाऊ और कमलेश पांडे द्वारा लिखित इस फिल्म का संगीत आनंद-मिलिंद ने दिया था।
बता दें कि 36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म दिल को 8 नॉमिनेशन मिले थे। माधुरी दीक्षित को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म दिल ब्लॉकबस्टर रही है। फिल्म को तेलुगु में थोली मुड्डू (1993) के नाम से बनाया गया था। इसे कन्नड़ में शिवरंजनी (1997) नाम बनाया गया।
बात सनी देओल की फिल्म घायल की करें तो एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित और निर्देशित थी। संतोषी ने इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। धर्मेंद्र इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी, मौसमी चटर्जी, अन्नू कपूर, ओम पुरी, शरत सक्सेना और सुदेश बेरी थे।
सनी देओल की फिल्म घायल को 36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 8 नामांकन मिले और इसने 7 अवॉर्ड जीते थे, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर अवॉर्ड्स शामिल है। वहीं, 38वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में घायल को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनिंग फिल्म और सनी देओल को स्पेशल मेंशन नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।
फिल्म घायल को राजकुमार संतोषी ने 2.50 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। बाद में घायल का 1992 में तमिल में भारतन, 1998 में तेलुगु में गम्यम और 1999 में कन्नड़ में विश्वा के नाम से रीमेक बनाया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

