पंचायत वेब सीरीज में प्रधान जी, सेक्रेटरी जी, उपप्रधान प्रहलाद चाचा, रिंकी, मंजू देवी, भूषण कुमार, बिनोद- सभी ने अपनी छाप छोड़ी है। इन सबके बीच एक और किरदार है जो लो प्रोफाइल होते हुए भी लोगों के जेहन में बस गया है। वो है सेक्रेटरी जी का भरोसेमंद सहायक ‘विकास’!