तहलका मचाएंगी 6 Web Series, किसी का 4 किसी का आ रहा सीजन 3, OTT पर होगा धमाका

Published : May 12, 2025, 10:40 AM ISTUpdated : May 12, 2025, 10:56 PM IST

Upcoming Web Series: फैन्स के लिए धमाका करने वाली खबर आ रही है। बता दें कि वे जिन धांसू वेब सीरीज के नए सीजन्स का इंतजार कर रहे हैं, वो जल्दी ही अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली हैं। 

PREV
17

फिल्मों के साथ पिछले कुछ समय से फैन्स वेब सीरीज देखने का क्रेज भी बढ़ गया है। हाल ही में वेब सीरीज पंचायत 4 का टीजर रिलीज हुआ था। इसके अलावा और भी कई सीरीज है, जो स्ट्रीम होने के तैयार है।

27

बता दें कि जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 आ रहा है। 2 जुलाई को इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा सकता है।

37

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली का तीसरा सीजन भी आ रहा है। जयदीप अहलावत के साथ सीरीज का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। तीसरा सीजन इसी साल नवंबर में रिलीज होगा।

47

क्राइम थ्रिलर असुर का भी तीसरा सीजन आ रहा है। अरशद वारसी, बरुन सोबित, अनुप्रिया बंसल की सीरीज इसी साल के आखिरी या फिर 2026 के शुरुआत में जियो हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

57

पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर 4 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल मिर्जापुर के नए सीजन की रिलीज को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

67

शहीद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज फर्जी का पहला पार्ट जबरदस्त रहा। फैन्स अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। सीजन 2 दिसंबर 2025 या फिर 2026 के शुरुआत अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो सकता है।

77

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की क्राइम सीरीज राणा नायडू 2 को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। राणा नायडू सीजन 2 इसी महीने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

Read more Photos on

Recommended Stories