Panchayat 4 X Review: कोई बोला सुकून, तो किसी ने बताया बकवास, सीरीज देखने से पहले पढ़ें ट्विटर रिव्यू

Published : Jun 24, 2025, 12:09 PM IST
Panchayat Season 4 X review

सार

Panchayat 4 X Review: पंचायत सीजन 4 के रिलीज होते ही ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कुछ ने कहानी की तारीफ की, तो कुछ प्रधान जी के चुनाव हारने से निराश हैं। ऐसे में आइए पढ़ते हैं ट्विटर रिव्यू..

Panchayat 4 X Review: मच अवेटेड वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव लीड रोल में नजर आ रहे हैं। प्रधान जी से लेकर सचिव जी के जीवन पर बनी इस कहानी में इस सीजन काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज को देखकर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया है।

पंचायत 4 देखकर X पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

जहां एक यूजर ने लिखा, ‘हेलो द वायरल फीवर (सीरीज के मेकर्स), पंचायत सीजन 4 एक बार फिर साबित करता है कि ये सीरीज केवल एक कहानी नहीं, बल्कि कहानी कहने की एक अद्भुत शैली है। हर एपिसोड गांव की साधारण-सी लगने वाली घटनाओं के साथ गहराई से भरी भावनाओं को इस खूबसूरती से पिरोता है कि दर्शक इससे पूरी तरह जुड़ जाते हैं। यह सीजन भी संवेदनाओं और सादगी के बीच एक बेहतरीन बैलेंस बनाते हुए अपनी खास पहचान छोड़ता है। अब तो बस इंतजार है सीजन 5 का, जो उम्मीद है कि इस खूबसूरत सफर को और आगे लेकर जाएगा।’

 

दूसरे यूजर ने पंचायत की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी पंचायत सीजन 4 के सभी एपिसोड देख लिए। इसमें हंसी मजाक, इमोशन और गांव की राजनीति का काफी सुंदर मिश्रण दिखाया गया है। इस सीजन में उतार-चढ़ाव आए: सचिव जी ने आखिरकार CAT परीक्षा पास कर ली, लेकिन दूसरी ओर, प्रधान जी चुनाव हार गए... और यह वाकई बहुत दुखद था।’

 

तीसरे यूजर ने रोते हुए लिखा, ‘बनराकस प्रधान बन गया।’

 

वहीं चौथे यूजर ने लिखा, ‘पंचायत सीजन 4 "आशीर्वाद" (एपिसोड 5) पर चरम पर है। हालांकि, यह सीजन पिछले सीजन जितना अच्छा नहीं है। राजनीति इसका मेन प्लॉट है, पिछले सीजन से तुलना किए बिना नहीं रहा जा सकता। लेकिन तब भी यह सीरीज हमेशा देखने लायक है।’

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?