Shefali Jariwala Death: 10 महीने पहले हुई थी 'कांटा लगा' गर्ल की मौत की भविष्यवाणी? वायरल हुआ वीडियो

Published : Jun 29, 2025, 01:09 PM IST
Shefali Jariwala Death Mystery

सार

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पारस छाबड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शेफाली के भविष्य के बारे में बताया था। इस वीडियो में पारस ने शेफाली की कुंडली देखकर उनकी अचानक मौत का इशारा भी किया था।

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने उनके परिवार, फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। 27 जून की रात 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। कई रिपोर्ट्स में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे शेफाली जरीवाला का भविष्य बता रहे हैं। इसमें पारस ने 'कांटा लगा' गर्ल की अचानक मौत का इशारा भी किया था। वीडियो तकरीबन 10 महीने पहले का है।

पारस छाबड़ा ने देखी थी शेफाली जरीवाला की कुंडली

अगस्त 2024 में शेफाली जरीवाला पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा शो' में पहुंची थीं। इस दौरान छाबड़ा ने उनकी कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में बताया था। पारस ने शेफाली से बातचीत के दौरान कहा था, "आपके 8वें घर में चन्द्र, बुद्ध और केतु बैठे हुए हैं। चन्द्र और केतु का कॉम्बिनेशन सबसे बुरा होता है। 8वां घर नुकसान, सडन डेथ (अचानक मौत), फेम (प्रसिद्धि), छुपे रहस्य, तांत्रिक संबंधी चीजों की ओर इशारा भी कर रहा है। आपके लिए चन्द्र और केतु का बुरा तो है ही, साथ में बैठ गया है बुद्ध। इससे एंग्जायटी और तांत्रिक संबंधी दिक्कतों का संकेत मिलता है।"

 

 

शेफाली जरीवाला किस बीमारी से जूझ रही थीं?

इसी बातचीत के दौरान शेफाली जरीवाला ने खुलासा किया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें मिर्गी का पहला दौरा उस वक्त पड़ा था, जब वे 15 साल की थीं और 10वीं क्लास में पढ़ रही थीं। हालांकि, इलाज कराने और अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने से उनकी कंडीशन में सुधार हुआ था।

शेफाली जरीवाला को भाभी कहकर बुलाते थे पारस छाबड़ा

पारस छाबड़ा और शेफाली जरीवाला ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के तौर पर साथ काम किया था। शो में पारस शेफाली को भाभी कहकर बुलाते थे। इसकी वजह यह है कि वे 'कांटा लगा गर्ल' के पति पराग त्यागी के दोस्त हैं। 

शनिवार सुबह जब शेफाली जरीवाला की मौत की खबर मिली तो पारस का दिल टूट गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेफाली संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "किसकी जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता। ओम शांति।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?