कौन है यह शख्स जिसपर एजाज खान से ब्रेकअप के बाद आया पवित्रा पुनिया का दिल?

Published : Oct 21, 2025, 05:17 PM ISTUpdated : Oct 21, 2025, 05:24 PM IST
pavitra punia

सार

Pavitra Punia Love Life: एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया को फिर से प्यार हो गया है। उन्होंने पुष्टि की है कि वह अमेरिका स्थित एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और इस साल दिवाली उनके परिवार के साथ विदेश में मनाएंगी।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल एजाज खान के साथ ब्रेकअप के लिए सुर्खियां बटोरने वाली यह एक्ट्रेस अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। खबरों के मुताबिक, पवित्रा अब मुंबई के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और दोनों काफी समय साथ बिता रहे हैं।

पवित्रा पुनिया का खुलासा

पवित्रा ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है, और इस साल दिवाली मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैंने इसे उनके परिवार के साथ मनाई। मैं विदेश में हूं क्योंकि वो और उनका परिवार वहीं पर हैं। मुझे थोड़ा दुख है कि मैं अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाई, लेकिन साथ ही उनके साथ समय बिताने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वो एक्टर नहीं बल्कि अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं। वो एक बेहतरीन और दयालु हैं। हमारा रिश्ता पिछले कुछ समय से स्थिर है, और यह सही भी लग रहा है।'

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19 में बड़ा बवाल, क्यों सार के सारे घरवाले चढ़ बैठे गौरव खन्ना पर?

घर को हंसी-ठहाकों से भर देंगी असरानी की ये 7 फिल्में, कितनी देखी हैं आपने?

कैसे शुरू हुई थी पवित्रा और एजाज की दोस्ती?

पवित्रा पुनिया और एजाज खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एक-दूसरे से प्यार हो गया था। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और इमोशनल उतार-चढ़ाव ने उन्हें सीजन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बना दिया था। फिर बाहर आने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शो से आगे बढ़ाया, बाद में एजाज पवित्रा को अपने परिवार से मिलवाने भी ले गए। समय के साथ, इस जोड़ी का रिश्ता गहरा होता गया, लेकिन फिर साल 2024 में उन्होंने खुलासा किया कि उनका ब्रेकअप हो गया है। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए थे।

पवित्रा का वर्कफ्रंट

पवित्रा पुनिया ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 3 से की थी। उन्होंने टीवी सीरियल 'गीत हुई सबसे पराई' में दलजीत का रोल प्ले किया था। इसके बाद वे 'लव यू जिंदगी', 'संवारे सबके सपने प्रीतो', 'डर सबको लगता है', 'ये है मोहब्बतें', 'कवच काली शक्तियों से', 'नागिन 3', 'बालवीर रिटर्न्स', 'अलादीन' जैसे सीरियलों में भी नजर आई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'बिग बॉस 19' के बाद क्यों किसी रियालिटी शो में हिस्सा नहीं लेंगी फरहाना भट्ट?
Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक