Bigg Boss 19 के फैंस इस वजह से हुए सलमान खान से नाराज, लगाए कई गंभीर आरोप

Published : Oct 20, 2025, 09:24 AM IST
सलमान खान

सार

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने फरहाना भट्ट से खाना छीनने और उनकी मां का अपमान करने पर अमाल मलिक को फटकार लगाई। दर्शकों ने सलमान की इस हल्की चेतावनी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें ट्रोल किया।

'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक को फटकार लगाई। दरअसल अमाल मलिक, घर की सदस्य फरहाना भट्ट के साथ हुए झगड़े के बाद इन दिनों आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। इस वीकेंड का वार में, जब सलमान खान ने अमाल मलिक को जमकर फटकार लगाई और यहां तक कि उनके पिता डब्बू मलिक भी उन्हें नसीहत देने आए, तो दर्शकों ने सलमान द्वारा अमाल को सिर्फ 'हल्की चेतावनी' देने पर निराशा जताई।

सलमान खान ने अमाल मलिक को लगाई फटकार

सलमान खान ने कहा, 'अगर फरहाना आपके हिसाब से गलत भी थीं, तो आपको भगवान बनने और यह तय करने का हक किसने दिया कि कौन कब खाना खा सकता है? आप भगवान नहीं हैं; आप पूरी तरह से इंसान भी नहीं हैं, आप इसमें भी नाकाम रहे हैं। आपको उसकी थाली छीनने का हक किसने दिया? खाना गिर रहा था। भगवान ने सबको खाना दिया है, और आप उसका अनादर कर रहे हैं। अमाल, जब आप किसी की मां को बी-ग्रेड कहते हैं, तो क्या आप सही हैं? सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपके हिसाब से कुछ गलत किया, क्या इससे आपको हक मिल जाता है?'

ये भी पढ़ें..

'बिग बॉस 19' में क्यों इमोशनल हुए सलमान खान, पुराने दिनों को याद करते हुए किए कई शॉकिंग खुलासे

Teeno Bhai Teeno Tabahi: दिवाली पर जुटे 'तैमूर- जेह के साथ इब्राहिम, देखें तस्वीरें

क्यों सलमान खान को ट्रोल कर रहे यूजर्स

जैसे ही एपिसोड ऑनएयर हुआ, नेटिजेंस ने अमाल की क्लास न लेने पर सलमान खान को ट्र्रोल करना शुरू कर दिया। जहां एक यूजर ने कहा, 'उन्होंने विक्टिम कार्ड बहुत अच्छा खेला!!!' दूसरे ने कहा, 'सलमान ने कितनी आसानी से पीड़ित को अपराधी और अपराधी को पीड़ित में बदल दिया!' तीसरे ने कहा, 'अमाल के पिता कह रहे हैं कि उन्हें गर्व है? उन्हें किस पर गर्व है? एक कैरेक्टरलेस इंसान का पालन-पोषण करना पर, जो दूसरों का सम्मान करना नहीं जानता?' वहीं कुछ लोगों ने कहा, 'अमाल को फरहाना और उसकी मां से माफी मांगनी चाहिए थी।'

आपको बता दें यह विवाद इस हफ्ते की शुरुआत में कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुआ। इस दौरान फरहाना ने कैप्टन बनने के लिए नीलम गिरी के पेरेंट्स द्वारा भेजे गए एक लेटर को फाड़ दिया था। फरहाना के ऐसा करने के बाद अमाल उनसे नाराज हो गए और उनके प्लेट से खाना छीन लिया, उसे फेंक दिया, और लिविंग एरिया में प्लेट भी तोड़ दी। यहां तक कि उन्होंने फरहाना की मां के बारे में भी उल्टा सीधा बोला, जिससे दर्शक काफी नाराज हो गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें