इब्राहिम अली खान ने दिवाली पर अपने कजिन तैमूर और जेह के साथ की सेल्फी शेयर की, इसमें कैप्शन था "तीनों भाई तीनों तबाही।" सोशल मीडिया पर पिक्स वायरल हुई और फैंस ने इसे सराहा है। 

Ibrahim Ali Khan Taimur Jeh Diwali Selfie: दिवाली पर भाइयों तैमूर और जेह के साथ इब्राहिम अली खान ने साथ में पिक्स शेयर की है। इब्राहिम ने कैप्शन दिया- "तीनों भाई तीनो तबाही" । इस तस्वीर मेंं इब्राहिम के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल देखी जा सकती है। वहीं जेह और तैमूर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

भारत सहित दुनियाभर में दिवाली का जश्न

देशभर में दिवाली का जश्न धनतेरस के साथ शुरू हो चुका है। बॉलीवुड में तो काफी पहले से सेलीब्रेशन शुरु हो चुका है। सेलेब्स फैमिली अपने क्लोज फ्रेंडस के साथ रोशनी के पर्व का आनंद ले रही हैं।

भव्य दिवाली पार्टियों के बीच, इब्राहिम अली खान ने अपने भाइयों, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) के साथ एक इन पलों की खुशियों को शेयर किया है। पटौदी फैमिली के फैंस को उनके दिवाली से पहले के जश्न की एक झलक मिली है। जहां इब्राहिम के चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिखाई दी, वहीं नन्हे जेह ने अपनी नॉटी हरकतों से सबका ध्यान खींचा। तैमूर भी क्यूट स्माइल के साथ फ्रेम में शामिल हुए।

इब्राहिम अली खान की पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड

इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तैमूर और जेह के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें तीनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को एक मज़ेदार कैप्शन देते हुए, उन्होंने लिखा, "तीनों भाई तीनो तबाही #हैप्पी दिवाली," जो भाई-बहनों के बीच की शरारती दोस्ती को दर्शाता है।

View post on Instagram

फैंस ने तीन भाइयों को किया कम्पेयर

सैफ अली खान की तीनों बच्चों को साथ देखकर उनके बीच समानताएं तलाशने से रोक नहीं पाए। एक ने लिखा, "सैफ अली खान प्रो, सैफ अली खान लाइट, करीना कपूर खान प्रो," जबकि दूसरे ने लिखा, "यह सचमुच सैफ लार्ज, सैफ मिनी और करीना मिनी एक साथ हैं।"

सोहा अली खान ने शेयर की फैमिली पिक्स

इस बीच, सोहा अली खान ने भी कुणाल खेमू, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ अपने फैमिली में धनतेरस पर्व की एक झलक शेयर की।

सोहा और सैफ रेड ट्रेडीशनल ड्रेस में एक साथ नज़र आए, जहां सोहा ने लाल टेडीशनल आउटफिट पहने हुई थी और सैफ ने व्हाइट धोती के साथ रेड कुर्ता पहना हुआ था। करीना कपूर खान ने लाइट ब्लू ट्रेडीशनल ड्रेस को खुद के लिए चुना था।

View post on Instagram