'बिग बॉस 19' में क्यों इमोशनल हुए सलमान खान, पुराने दिनों को याद करते हुए किए कई शॉकिंग खुलासे

Published : Oct 20, 2025, 08:43 AM IST
Salman khan

सार

 'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने अमाल मलिक को उनके शब्दों और गुस्से पर कंट्रोल रखने की चेतावनी दी। उन्होंने अपने अनुभव से समझाया कि वो भी 30-40 साल पुरानी बातों की कीमत आज तक चुका रहे हैं।

'बिग बॉस 19' को होस्ट कर रहे सलमान खान ने इस वीकेंड का वार में अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने अमाल को शो में अपने शब्दों पर कंट्रोल रखने की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने अमाल को समझाने की कोशिश करते हुए अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात की। सलमान ने कहा कि उन्हें उन चीजों के लिए दोषी ठहराया गया है जो उन्होंने की ही नहीं थीं।

सलमान खान ने अमाल से कही यह बात

जब अमाल अपने पिता डब्बू मलिक के सामने भावुक हो गए, जो अमाल को उसकी कमियां समझाने आए थे, तो सलमान ने कहा, 'मैं उसे हर हफ्ते गाइड करता रहता हूं, लेकिन उसका अपने मन और अपनी ज़ुबान पर कोई कंट्रोल नहीं है। वो जो चाहता है, बोल देता है। अमाल, अब तुम बच्चे नहीं रहे। भले ही बाद में तुम पछताओ और माफी मांगो, लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिस पर तुम्हें कंट्रोल रखना होगा। सुष्मिता सेन ने एक बार बहुत खूबसूरत बात कही थी कि लोग तुम्हारे रिएक्शन को याद रखेंगे और उसे जज करेंगे, और उसे जिंदगी भर याद रखेंगे। मैं ये जानता हूं क्योंकि आज भी, मैं 30-40 साल पहले की चीजों की कीमत चुका रहा हूं। क्या तुम्हें लगता है कि तुम ये सब झेल सकते हो? ये बहुत ही चालाक दुनिया है, अमाल।'

ये भी पढ़ें..

Shah Rukh khan की ये 11 फ़िल्में दिवाली पर रिलीज हुईं, सब हिट-सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर

Teeno Bhai Teeno Tabahi: दिवाली पर जुटे 'तैमूर- जेह के साथ इब्राहिम, देखें तस्वीरें

सलमान खान ने बिग बॉस 19 में शेयर किया ये पर्सनल एक्सपीरियंस

सलमान खान ने आगे कहा, 'मुझे उन चीजों के लिए भी दोषी ठहराया गया है, जो मैंने की ही नहीं, और मैं आज भी इसे सह रहा हूं। क्या आपके पास इतनी मानसिक शक्ति है कि आप लोगों की बातों का सामना कर सकें? जब आप दान-पुण्य करते हैं या सम्मान दिखाते हैं, तो लोग इसे दिखावा समझते हैं। ये छोटे-छोटे सबक हैं, जो आपको बताए जा रहे हैं। संजू (संजय दत्त) और मैं जिस दौर से गुजरे हैं, आप उससे कैसे निपटेंगे? पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो सकती है, और आपको अपना सिर नीचे रखना होगा, सुनते रहना होगा, और दिन-रात एक लड़ाई की तरह काम करते रहना होगा।'

अमाल मलिक की आलोचना क्यों?

आपको बता दें पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुए एक कैप्टेंसी टास्क में जब फरहाना ने कैप्टन बनने के लिए नीलम गिरी के पेरेंट्स द्वारा भेजे गए एक लेटर को फाड़ दिया था। फरहाना के ऐसा करने के बाद अमाल उनसे नाराज हो गए और उनके प्लेट से खाना छीन लिया, उसे फेंक दिया, और लिविंग एरिया में प्लेट भी तोड़ दी। यहां तक कि उन्होंने फरहाना की मां के बारे में भी उल्टा सीधा बोला, जिससे दर्शक काफी नाराज हो गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार