Indian Idol विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

Published : May 05, 2025, 12:25 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 12:37 PM IST
Pawandeep Rajan Car Accident

सार

Pawandeep Rajan Car Accident: ‘इंडियन आइडल 12’ विजेता पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनकी गंभीर हालत दिख रही है।

Pawandeep Rajan Health Update: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं और वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। 28 साल के पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में देखा जा सकता है। उनकी स्थिति गंभीर दिख रही है और डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो की मानें तो दुर्घटना 5 मई को सुबह तकरीबन 3:40 बजे हुई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "सिंगर पवनदीप का एक्सीडेंट हो गया है आज 5/5/2025, टाइम 3: 40 AM"

कहां हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट?

वीडियो के साथ लोकेशन का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक्सीडेंट है और अहमदाबाद में हुआ है। घटना से जुड़ी पूरी और पुख्ता जानकारी अभी आनी बाक़ी है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में सीरियस इंजरी हुई है।  वीडियो आप नीचे देख देख सकते हैं:-

 

पवनदीप राजन के फैन्स मांग रहे सलामती की दुआ

पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले चिंता में पड़ गए हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देखने के बाद वे उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "रक्षा करो प्रभु।" एक यूजर ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट करते हुए लिखा है, "सर पवनदीप की रिकवरी के लिए ट्राय कीजिए प्लीज।" एक यूजर ने लिखा है, "पवनदीप हम सब की दुआ आपके साथ है, बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे।" एक यूजर का कमेंट, उम्मीद करते हैं कि वे अब ठीक होंगे।" पवनदीप राजन के ज्यादातर फैन्स ने इंस्टाग्राम पर 'गेट वेल सून' लिखकर उनके लिए प्रार्थना की है।

कौन हैं पवनदीप राजन?

पवनदीप उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उन्हें 2021 में उस वक्त पूरे देश ने जाना, जब उन्होंने 'इंडियन आइडल 12' में अपनी खूबसूरत आवाज़ का जादू बिखेरा और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने वेब सीरीज '1962: द वॉर इन द हिल' में आवाज़ दी है। वे 'फुर्सत', 'मंज़ूर दिल' और 'तेरे बगैर' जैसे म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज कर चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?