Panchayat Season 4: WAVES 2025 में लॉन्च हुआ पहला टीजर, यहां देखें

Published : May 03, 2025, 04:24 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 04:38 PM IST
nancy

सार

WAVES समिट में पंचायत सीज़न 4 का टीज़र हुआ रिलीज़! जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और पूरी टीम ने शेयर किए दिलचस्प किस्से। अब देखना होगा कि इस बार फुलेरा गांव में क्या नया धमाल होने वाला है।

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म में से एक प्राइम वीडियो ने फाइनली मच अवेटेड वेब सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 4’ का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है। यह खास टीज़र वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES)-2025 में लॉन्च किया गया, जिसने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। इसी साल से शुरू हुए WAVES का उद्देश्य अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों, क्रिएटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को एक साथ लाना और कला और मनोरंजन की दुनिया को एक नया मंच दिलाना है।

पंचायत को खास बनातीं जमीन से जुड़ी कहानियां

“द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग” पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज़ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चर्चा के अंत में सीज़न 4 का फर्स्ट लुक टीज़र लॉन्च किया गया, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गई है। चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे। बातचीत प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने की। इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं।

 

 

WAVES में हुआ पंचायत पर शानदार डिस्कशन

प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, “हमें खुशी है कि हमें WAVES जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत’ के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीज़र दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला। WAVES जैसे इवेंट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असली और दमदार आवाज़ों को सेलिब्रेट करते हैं। हमेशा से प्राइम वीडियो में हमें यह विश्वास रहा है कि अपनी जड़ों से जुड़ी कहानियां जो सच्चाई से बताई जाती हैं, वे लंबे समय तक दिलों पर असर डालती हैं। पचायत इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे कहानी में प्रामाणिकता और सरलता से जुड़ाव हटा कर यह हर दिल तक पहुँचती है और एक सांस्कृतिक घटना बन जाती है।"

पंचायत भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज!

पंचायत के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “पंचायत भारत की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज़ में से एक है। इस शो ने सालों से गांव की ज़िंदगी को दिल से दिखाया है—जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियाँ हैं और जज़्बा भी। अब जब हम सीज़न 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं। WAVES जैसे बड़े मंच पर सीज़न का एक छोटा झलक दिखाना और टीम के साथ चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा। हमारे दर्शकों का प्यार ही है जिसने पंचायत को इतना ऊपर पहुँचाया और साबित किया कि यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है।”

पंचायत की स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स

द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। इस नई सीज़न में वही पुराना पसंदीदा कास्ट वापसी कर रहा है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल है। जैसे-जैसे ‘पंचायत सीज़न 4’ की घड़ी नज़दीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती। यह सीरीज 2 जून से स्ट्रीम होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की