पायल रोहतगी को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए संग्राम सिंह, ऐसे हुआ खुलासा

Published : Sep 16, 2025, 01:52 PM IST
payal rohatgi sangram singh

सार

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की तलाक की अफवाहों पर दोनों ने सार्वजनिक तौर पर इनकार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संग्राम पिछले 6 महीने से एक पॉपुलर एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, लेकिन तीनों में से किसी ने भी सच्चाई ऑफिशियली नहीं बताई। 

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल कई दिनों से उनके तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। वहीं अब कहा जा रहा है कि संग्राम एक्ट्रेस निकिता रावल को डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से उनका नाम एक्ट्रेस निकिता से जुड़ रहा है। साथ ही लोगों का ध्यान उनकी सोशल मीडिया पर बातचीत पर भी गया। इससे उनकी डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गईं।

कैसे हुआ संग्राम की डेटिंग का खुलासा

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'निकिता और संग्राम दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत सतर्क रहे हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। वो इसे तब तक सुर्खियों से दूर रखना चाहते थे जब तक वे कंफर्टेबल फील न करें।' उसी सूत्र ने खुलासा किया कि दोनों कथित तौर पर छह महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, और उनका पहले कमजोर रिश्ता अब गहरा होता जा रहा है। इन घटनाक्रमों ने पायल और निकिता के बीच तनाव की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, तीनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर बात नहीं की है।

और पढ़ें..

इस वजह से दिशा वकानी नहीं कर रहीं TMKOC में वापसी, सालों बाद अब हुआ खुलासा

OTT पर इस वीक देखें साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-वेब सीरीज, जानें सभी की रिलीज डेट

कैसे उड़ीं संग्राम-पायल के तलाक की खबरें?

यह सब साल 2025 जुलाई में शुरू हुआ, जब पायल रोहतगी ने पर्सनल कारण का हवाला देते हुए संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देकर फैंस को चौंका दिया। उनके जाने के बाद, संग्राम की बहन सुनीता कुमारी ने फाउंडेशन का कामकाज संभाल लिया। यह पहली बार नहीं था, जब इस कपल के बीच अनबन हुई हो। दिसंबर 2024 में, दोनों के बीच तीखी बहस का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था। इस क्लिप में, पायल ने संग्राम पर प्रेग्नेंट न हो पाने के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। आपको बता दें पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। उन्होंने 9 जुलाई 2022 को आगरा शादी की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू