
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस लंबे समय से दयाबेन यानी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं। दिशा पिछले सात सालों से शो से गायब हैं। वहीं अब दिशा के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने असित मोदी के शो से उनकी अनुपस्थिति के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि दिशा अपने बच्चों के साथ व्यस्त होने के कारण शो में वापस नहीं आएंगी।
मयूर वकानी ने कहा, 'मैंने उनके सफर को करीब से देखा है, क्योंकि मैं उनसे दो साल बड़ा हूं। एक बात जो मैंने महसूस की है, वो यह है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ काम करते हैं, तो भगवान का आशीर्वाद मिलता है। वो वास्तव में धन्य हैं, लेकिन इसके साथ ही, उन्होंने बहुत मेहनत भी की है। यही कारण है कि लोगों ने दया के रूप में उन पर इतना प्यार बरसाया है। मेरे पिताजी ने मुझे हमेशा सही राह दिखाई है। उनका कहना है कि जिंदगी में भी हम कलाकार ही हैं। हमें जो भी रोल मिले, उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। हम आज भी उनकी सीख पर चल रहे हैं। फिलहाल, वो असल जिंदगी में एक मां की भूमिका पूरी लगन से निभा रही हैं। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन के मन में भी हमेशा यही बात रही होगी।'
और पढ़ें..
'करोड़ों कमाकर भी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे', बॉलीवुड एक्टर्स पर क्यों भड़के आमिर खान?
कितने पढ़े-लिखे हैं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के 6 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी दयाबेन का आइकॉनिक रोल निभाती थीं। हालांकि, वो कई सालों से इस शो से गायब हैं। वो साल 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से वापस नहीं लौटी हैं। कुछ महीने पहले ही, असित मोदी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दिशा इस लोकप्रिय सिटकॉम में वापसी नहीं करेंगी। वहीं इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए थे। यह शो अब किसी एक किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूमता, बल्कि गोकुलधाम सोसायटी के कई निवासियों के जीवन और चुनौतियों को गहराई से दर्शाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।