- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कितने पढ़े-लिखे हैं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के 6 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कितने पढ़े-लिखे हैं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के 6 स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल हैं। सभी ने देश-विदेश के बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन, थिएटर और एक्टिंग का कोर्स किया है। ऐसे में आइए जानते हैं इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन।

कितने पढ़ें लिखे हैं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' स्टार्स
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म के रिलीज होने से पहले आइए जानते हैं कि इसके स्टार्स कितने पढ़ें लिखे हैं।
मनीष पॉल
मनीष पॉल ने दिल्ली के एपीजे स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से बी.ए. किया है। वो एक एक्टर, होस्ट और एंकर हैं।
अक्षय ओबेरॉय
अक्षय ओबेरॉय ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से थिएटर, आर्ट्स और इकॉनमी में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क में स्टेला एडलर और लॉस एंजिल्स में प्ले हाउस वेस्ट से एक्टिंग का कोर्स भी किया है।
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने दिल्ली में अपनी स्कूलिंग रायन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्होंने डांस में अपनी रुचि को आगे बढ़ाया और मुंबई आकर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया।
रोहित सराफ
रोहित सराफ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट फ्रांसिस डी असीसी हाई स्कूल से की थी, लेकिन एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन पूरा किया।
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से कोर्स किया।
वरुण धवन
वरुण धवन ने अपनी स्कूली पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने यूके के नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले उन्होंने करण जौहर के साथ 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

