बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे उनकी दूसरी शादी के सवाल पर जवाब दे रही हैं और बता रही हैं कि क्या वजह है कि वे फिर से घर नहीं बसा रही हैं। पूनम ने इस दौरान यह भी बताया कि वे दो साल से सिंगल हैं और खुश हैं। दरअसल, पूनम की पहली शादी 2020 में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से हुई थी, जो उनके हनीमून के दौरान ही टूट गई थी। उस घटना का पूनम के दिमाग पर गहरा असर पड़ा है और वे दूसरी शादी करने से डर रही हैं।
पूनम पांडे ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान कहा, "मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। पर्सनली, मुझे लगता है कि मैं इस मामले (शादी) में बदकिस्मत रही हूं। लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास खूबसूरत परिवार है और खूबसूरत करियर है। मैं इसके साथ खुश हूं। मैं ओपन हूं...लेकिन अभी भी डर लगता है। मेरे साथ ट्रस्ट इश्यूज हैं।"
यह भी पढ़ें : पूनम पांडे के साथ सरेआम घटिया हरकत देख हैरान हुए लोग, देखें वायरल VIDEO
पूनम का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "शादी करेगी तो धंधा बंद हो जाएगा...सीधा बोल बेवड़ी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शादी से डर नहीं लगता साहब...डाइवोर्स से लगता है।" एक यूजर ने लिखा है, "इससे कौन शादी करेगा।"
यह भी पढ़ें : पूरा पानी गंदा कर दिया... महाकुंभ में पूनम पांडे ने लगाई डुबकी तो भड़के लोग
रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे सैम बॉम्बे के साथ हनीमून मनाने गोवा गई थीं। वहां उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस से मोलेस्टेशन, धमकी और असॉल्ट के आरोप में अरेस्ट करा दिया था। पूनम उस वक्त अस्पताल में भी भर्ती रही थीं। उनके सिर, आंख और चेहरे पर चोटें आई थीं।