मेंहदी पर मंगेतर Vrishank के साथ थिरकीं Prajakta Koli, देखें रोमांटिक वीडियो !

Published : Feb 24, 2025, 01:33 PM ISTUpdated : Feb 24, 2025, 01:36 PM IST
prajakta koli wedding

सार

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। देखें कैसे दोनों ने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया और रोमांटिक पल शेयर किए।

prajakta koli wedding mehendi ceremony vrishank khanal dance video romantic moments :  सालों की डेटिंग के बाद प्राजक्ता ( Actress Prajakta Koli) और वृषांक ( lawyer Vrishank Khanal )अब शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले उनके घरों में प्री वेडिंग इवेंट शुरु हो गए हैं। उनके मेहंदी समारोह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

प्राजक्ता ने शेयर की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें

यू ट्यबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का फी लंबे वक्त से बॉय फ्रेंडल वृषांक खनाल को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। वहीं ये जोड़ा अब शादी के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपने इस सबसे खास दिन से पहले, कपल ने अपने मेहंदी समारोह से प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

 

 

वृषांक के साथ प्राजक्ता कर रहीं जोरदार डांस
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक अपने फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। चारों तरफ खूब धूम-धड़ाका नजर आ रहा है। एक वीडियो में प्राजक्ता जान्हवी कपूर के गाने झिंगाट पर थिरकती नजर आ रही हैं। उनके डांस मूव्स वेहद शानदार हैं। इस दौरान एक रोमांटिक पलों में वृषांक अपनी मंगेतर प्राजक्ता को गाल पर प्यार भरा किस देते नजर आ रहे हैं। वहीं कई अन्य तस्वीरों में ये जोड़ा प्यारे पलों में नजर आ रहा है। प्राजक्ता मेहंदी लगवा रही है। वृषांक और प्राजक्ता के पेरेंटस डांस कर रहे हैं। ये जोड़ा बेहद प्यारा लग रहा है।
 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!