उर्फी जावेद की बहन डॉली कर रही OTT डेब्यू, बनी इस रियलिटी शो की पहली कंटेस्टेंट

सार

उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद अब रियलिटी शो '7 Days Live' में नज़र आएंगी। यह शो जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और इसमें कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भाग लेंगे।

उर्फी जावेद के बाद अब उनकी बहन डॉली जावेद रियलिटी शोज में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉली ने अपकमिंग रियलिटी शो '7 Days Live' साइन कर लिया है और वे आधिकारिक तौर पर इसकी पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। News 18 की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि डॉली ने रियलिटी शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस शो और इसके बाकी कंटेस्टेंट्स से जुड़ी बाकी जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या पहले भी कहीं दिख चुकीं उर्फी की बहन डॉली जावेद?

डॉली जावेद उर्फी जावेद की छोटी बहन हैं। वे उर्फी की डिजिटल सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का हिस्सा रह चुकी हैं। खुद उर्फी ने इस सीरीज में अपनी बहन को इंट्रोड्यूस किया था। शो के दौरान दोनों बहनों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी और उनकी केमिस्ट्री काफी हाईलाइट हुई थी। जब 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू होने वाला था, तब ऐसी चर्चा थी कि डॉली जावेद सलमान खान के इस शो में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर सकती हैं। हालांकि, वे फाइनल कंटेस्टेंट्स में जगह नहीं बना पाई थीं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : लाइलाज बीमारी...उर्फी जावेद की ये 7 PHOTO देख भड़क उठे लोग

 

 

क्या है रियलिटी शो ‘7 Days Live’, कब - कहां होगा स्ट्रीम

'7 Days Live' OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार की रियलिटी सीरीज है, जिसकी स्ट्रीमिंग 22 फ़रवरी से होगी। इस सीरीज में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कंटेस्टेंट्स के तौर पर नज़र आएंगे और अलग-अलग टास्क के तहत चैलेंज को पूरा करते दिखाई देंगे। इस रियलिटी सीरीज को स्टैंडअप कॉमेडियन और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर नज़र आ चुके अनुभव बस्सी होस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में जो दिखाया जाएगा, वह पूरी तरह लाइव एंटरटेनमेंट होगा। इसमें ना तो किसी तरह का कट लगाया जाएगा और ना ही इसे एडिट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लेडी खिलजी...उर्फी जावेद की ये 9 PHOTOS देख लोग ले रहे जमकर मजे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts