लेडी खिलजी...उर्फी जावेद की ये 9 PHOTOS देख लोग ले रहे जमकर मजे
उर्फी जावेद ने 'पद्मावत' और 'हीरामंडी' से प्रेरित लुक्स में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। फैशन हाउस रिम्प्ल एंड हरप्रीत के नए कैंपेन में उर्फी दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और वेब सीरीज 'हीरामंडी' से प्रेरित आउटफिट पहले नज़र आ रही हैं। PHOTOS आप यहां देख सकते हैं...
दरअसल, उर्फी जावेद इन दिनों फैशन हाउस रिम्प्ल एंड हरप्रीत के नए कैंपेन का चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर दुल्हन के लिबास में अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
बोल्ड और अजीबोगरीब फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद की ताजा तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
कुछ तस्वीरों में उर्फी जावेद को वेब सीरीज 'हीरामंडी' से इंस्पायर ब्राडल कॉस्टयूम में देखा जा रहा है। खासकर पिंक लहंगे में वे कमाल की लग रही हैं।
वहीं, कुछ तस्वीरें 'पद्मावत' में रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए अलाउद्दीन खिलजी से प्रेरित हैं। वे इनमें वैसा ही लहंगा पहने दिख रही हैं, जैसी ड्रेस रणवीर सिंह ने पद्मावत में पहनी थी।
और तो और उर्फी ने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिर पर बिल्कुल अलाउद्दीन खिलजी के किरदार जैसी कढ़ाई वाली टोपी भी पहनी हुई है। वे पोज भी रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी वाले किरदार की तरह दे रही हैं।
उर्फी की तस्वीरें देख लोग उनके मजे ले रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "उर्फुद्दीन चिल्जी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "खिलजी रखील।" एक यूजर ने लिखा, "अक्षय खन्ना से अच्छी औरंगजेब लग रही हो।"
एक यूजर का कमेंट है, "औरंगजेब का फीमेल वर्जन। लेकिन अच्छी आत्मा और प्यारा चेहरा।" एक यूजर ने लिखा, "फीमेल अलाउद्दीन।" तो वहीं एक यूजर का कमेंट है, "अगर रानी खिलजी का कोई चेहराहोता तो ..."
27 साल की उर्फी जावेद एक्ट्रेस और मॉडल हैं। 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चंद्र नंदिनी' और 'जीजी मां' जैसे शोज में नज़र आईं उर्फी जावेद को पिछली बार रियलिटी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में देखा गया था। वे फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में भी दिख चुकी हैं।