
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह को इस शो से रातों रात शोहरत मिली थी। हालांकि, दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बता रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन दिनों उन्हें फीस न भर पाने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था।
दीपिका सिंह का खुलासा
दीपिका सिंह ने कहा था, 'जब मैं छोटी थी, तब मेरे पापा का बिजनेस में काफी घाटा हुआ था। इस वजह से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। वहीं वो मेरे स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहे थे। इस वजह से मुझे स्कूल में जलील होने पड़ाता था। ऐसे में मैं घर आकर खूब रोती थी। इसके बाद अच्छे स्कूल से मुझे निकालकर मेरा एडमीशन सरकारी स्कूल में कराया गया था।'
फिर पढ़ाई के बाद दीपिका सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर मुंबई आने का फैसला किया था। फिर जब वो मुंबई आईं, तो उन्हें अपने दोस्त के घर पर रहना पड़ा। उस समय उनकी दोस्त ने उन्हें आधी रात को घर से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया।
दीपिका सिंह ने इस शो से किया कमबैक
आपको बता दें दीपिका सिंह ने 2011 में स्टार प्लस के दीया और बाती हम में संध्या राठी के किरदार से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने आईपीएस का किरदार निभाया था। इस बाद यह शो सितंबर 2016 में ऑफ एयर हो गया। इसके बाद उन्हें 2018 में द रियल सोलमेट नाम की एक वेब सीरीज में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया और अब फिर उन्होंने टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' से कमबैक किया।
और पढ़ें..
विक्रांत मैसी की नेटवर्थ: कभी 500 रु. कमाने वाले ने मालदीव में खरीदा बंगला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।