टीवी की इस पॉपुलर बहू ने पैसों की तंगी की वजह से सुने थे ऐसे ताने

दीपिका सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा किया, बताया कि बचपन में फीस न भर पाने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था। मुंबई आने के बाद उन्हें दोस्त के घर से भी निकाला गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह को इस शो से रातों रात शोहरत मिली थी। हालांकि, दीपिका का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बता रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन दिनों उन्हें फीस न भर पाने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था।

दीपिका सिंह का खुलासा

Latest Videos

दीपिका सिंह ने कहा था, 'जब मैं छोटी थी, तब मेरे पापा का बिजनेस में काफी घाटा हुआ था। इस वजह से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। वहीं वो मेरे स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहे थे। इस वजह से मुझे स्कूल में जलील होने पड़ाता था। ऐसे में मैं घर आकर खूब रोती थी। इसके बाद अच्छे स्कूल से मुझे निकालकर मेरा एडमीशन सरकारी स्कूल में कराया गया था।'

फिर पढ़ाई के बाद दीपिका सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर मुंबई आने का फैसला किया था। फिर जब वो मुंबई आईं, तो उन्हें अपने दोस्त के घर पर रहना पड़ा। उस समय उनकी दोस्त ने उन्हें आधी रात को घर से निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया।

दीपिका सिंह ने इस शो से किया कमबैक

आपको बता दें दीपिका सिंह ने 2011 में स्टार प्लस के दीया और बाती हम में संध्या राठी के किरदार से टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने आईपीएस का किरदार निभाया था। इस बाद यह शो सितंबर 2016 में ऑफ एयर हो गया। इसके बाद उन्हें 2018 में द रियल सोलमेट नाम की एक वेब सीरीज में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया और अब फिर उन्होंने टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' से कमबैक किया।

और पढ़ें..

विक्रांत मैसी की नेटवर्थ: कभी 500 रु. कमाने वाले ने मालदीव में खरीदा बंगला

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने जारी किया रोके जाने का वीडियो, जमकर किए सवाल-जवाब #Shorts #RahulGandhi
LIVE : PSLV-C59/PROBA-3 मिशन
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
LIVE | Maharashtra | प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे देवेंद्र फडणवीस |
'बहुत सख्त है उत्तर प्रदेश का गुंडा एक्ट' गैंगस्टर एक्ट पर क्यों नाराज हुआ Supreme Court